UP सिपाही भर्ती परीक्षा कराने वाली गुजराती कंपनी Edutest हुई ब्लैक लिस्ट, मालिक देश छोड़कर भागा
उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का बाद एजुटेस्ट कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। इसी कंपनी के पास लिखित परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी थी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। सिपाही भर्ती परीक्षा कराने वाली कंपनी एजुटेस्ट को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। जांच के दौरान एसटीएफ को कंपनी की लापरवाही के सबूत मिले हैं। इसके अलावा कई नोटिस के बावजूद कंपनी के निदेशक विनीत आर्या ने एसटीएफ के समक्ष अपने बयान दर्ज नहीं कराए हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी का निदेशक विनीत आर्या देश छोड़कर अमेरिका भाग गया है।
दरअसल, इस साल 17 व 18 फरवरी को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हुई थी। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी पेपर लीक हो गया। इस मामले में यूपी STF ने अपनी जांच में पाया है कि पेपर लीक परीक्षा करवाने वाली गुजराती कंपनी ऐजुटेस्ट द्वारा किया गया था। यूपी STF की जांच में यह सामने आने के बाद इस कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।
पेपर लीक का खुलासा होने के बाद 24 फरवरी को योगी सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी और यूपी के सीएम योगी ने कहा था कि अगले 6 माह के अंदर दोबारा परीक्षा कराई जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि 20 से 25 जून के बीच बोर्ड दोबारा होने वाली परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर देगी। वहीं पेपर लीक करने के मामले में STF अब तक मास्टरमाइंड रवि अत्री, राजीव नयन मिश्रा समेत एक दर्जन आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर चुकी है।