कलेक्टरों को फोन कर रहे हैं गृहमंत्री शाह, खुल्लमखुल्ला धमकाने की कोशिश: कांग्रेस

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने कहा कि निवर्तमान गृह मंत्री आज सुबह से ज़िला कलेक्टर्स से फ़ोन पर बात कर रहे हैं। अब तक 150 अफ़सरों से बात हो चुकी है।

Updated: Jun 01, 2024, 07:25 PM IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही सातवें चरण की वोटिंग सम्पन्न हो चुकी है। चार जून को फाइनल नतीजे आएंगे। इसी बीच विपक्षी दल कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने कहा है कि शाह जिला कलेक्टरों को धमका रहे हैं।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने ट्वीट किया, 'निवर्तमान गृह मंत्री आज सुबह से ज़िला कलेक्टर्स से फ़ोन पर बात कर रहे हैं। अब तक 150 अफ़सरों से बात हो चुकी है। अफ़सरों को इस तरह से खुल्लमखुल्ला धमकाने की कोशिश निहायत ही शर्मनाक है एवं अस्वीकार्य है।' 

जयराम रमेश ने आगे लिखा, 'याद रखिए कि लोकतंत्र जनादेश से चलता है, धमकियों से नहीं। जून 4 को जनादेश के अनुसार श्री नरेन्द्र मोदी, श्री अमित शाह व भाजपा सत्ता से बाहर होंगे एवं INDIA जनबंधन विजयी होगा। अफ़सरों को किसी प्रकार के दबाव में नहीं आना चाहिए व संविधान की रक्षा करनी चाहिए। वे निगरानी में हैं।'

लोकसभा चुनाव सात चरणों मे वोटिंग हुई है। पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवे चरण के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान जारी है। चुनाव का परिणाम 4 जून को आएगा।