धनतेरस के दिन राजस्थान के सीकर में बड़ा हादसा, पुलिया से टकराई बस, 12 की मौत, 30 से ज्यादा घायल
बताया जा रहा है कि बस को लक्ष्मणगढ़ पुलिया से बायीं तरह से जयपुर-बीकानेर रोड की ओर जाना था। तेज रफ्तार में होने के कारण बस पूरी तरह घूम नहीं सकी और सीधे पुलिया से टकरा गई।
सीकर। राजस्थान के सीकर जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां धनतेरस के दिन यानी मंगलवार को यात्रियों से भरी एक बस पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए।
हादसा लक्ष्मणगढ़ में पुलिया के नजदीक मंगलवार दोपहर 2 बजे के करीब हुआ। बस सालासर से नवलगढ़ जा रही थी। हादसा सालासर से 68 किमी दूर हुआ। बताया जा रहा है कि बस को लक्ष्मणगढ़ पुलिया से बायीं तरह से जयपुर-बीकानेर रोड की ओर जाना था। तेज रफ्तार में होने के कारण बस पूरी तरह घूम नहीं सकी और सीधे पुलिया से टकरा गई।
बस का आगे का 3 से 4 फीट का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई और एक-एक कर सभी को नजदीकी लक्ष्मणगढ़ सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
हादसे में मरने वाले के परिजनों को 5 लाख और गंभीर घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा दिया जाएगा। पीएम मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया है। PMO ने ट्वीट किया, 'राजस्थान के सीकर में हुआ बस हादसा हृदयविदारक है। इसमें जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने का संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।'