नरेंद्र मोदी का शपथग्रहण 9 जून को शाम 6 बजे, मध्य प्रदेश के सांसद दिल्ली पहुंचे, सीएम यादव भी मौजूद
सांसदों को कल शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी की संसदीय दल की बैठक में शामिल होना है। बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव और दोनों उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा व राजेंद्र शुक्ल को भी दिल्ली बुलाया गया है।
नई दिल्ली/भोपाल। नरेंद्र मोदी सरकार के शपथ ग्रहण की गुरुवार को नई डेट आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम 6 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इससे पहले 8 जून को शपथ लेने की खबरें थीं। हालांकि, गठबंधन के घटक दलों की मांगों को लेकर शपथ में देरी हो रही है।
कैबिनेट गठन को लेकर दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर को अहम बैठक हुई। इसमें अमित शाह और राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में नई सरकार बनाने, भाजपा और उसके सहयोगी दलों को मंत्रिमंडल में जगह देने और शपथ ग्रहण की तैयारियों समेत कई मुद्दों पर चर्चा की खबर है। यह बैठक साढ़े सात घंटे तक चली
इधर, मध्य प्रदेश के नव निर्वाचित सांसदों के दिल्ली पहुंचने का सिलसिला जारी है। इससे पहले सांसद, विधायक और पार्टी नेता भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलने श्यामला हिल्स स्थित उनके निवास पर पहुंचे। सांसदों से मिलने के बाद सीएम दोपहर में दिल्ली पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि सीएम डॉ. मोहन यादव और दोनों उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा व राजेंद्र शुक्ल को भी दिल्ली बुलाया गया है।
शपथग्रहण से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सत्ता-संगठन में जिम्मेदारी मिलने को लेकर जोर-आजमाइश शुरू कर दी है। शिवराज दिल्ली पहुंच चुके हैं और मीडिया को लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं। वहीं, उनके समर्थकों द्वारा मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर भाजपा की जीत के लिए उन्हें क्रेडिट दिया है। इतना ही नहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने यहां तक दावा किया कि शिवराज सिंह चौहान को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है।