Covid-19 पीड़ितों के मृत्यु प्रमाण पत्र पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगाने की उठी मांग

एनसीपी नेता व महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने मांग की है कि जिस तरह टीकाकरण प्रमाणपत्र पर पीएम मोदी की तस्वीर लगाई जाती है वैसे ही डेथ सर्टिफिकेट पर भी उनकी तस्वीर लगाई जाए

Updated: Apr 20, 2021, 09:14 AM IST

Photo Courtesy: The Guardian
Photo Courtesy: The Guardian

मुंबई। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रतिदिन हो हो रही हजारों मौतों के बीच अब डेथ सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाने की मांग उठने लगी है। एनसीपी ने मांग की है कोरोना पीड़ितों के मृत्यु प्रमाण पत्र पर पीएम मोदी की तस्वीर लगाई जाए। एनसीपी ने कोरोना से हो रही मौतों के लिए पीएम मोदी को सीधा जिम्मेदार ठहराते हुए यह मांग की है। 

एनसीपी के प्रवक्ता व महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि देश में कोरोना से हो रही मौतों के लिए पीएम मोदी जिम्मेदार हैं। मलिक ने कहा, 'अगर प्रधानमंत्री मोदी टीकाकरण का श्रेय लेना चाहते हैं तो उन्हें कोरोना से हो रही मौतों की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। जिस तरह टीकाकरण प्रमाणपत्र पर प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाई जा रही है उसी तरह संक्रमण से जान गंवाने वालों के डेथ सर्टिफिकेट पर भी मोदी की तस्वीर लगनी चाहिए।'

एनसीपी नेता के इस मांग के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र कोरोना से सबसे बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। सोमवार को राज्य में 58 हजार 924 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 351 लोगों ने कोरोना से अपनी जानें गंवाई है। महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 38 लाख 98 हजार 262 हो गया है वहीं मृतकों की संख्या 60 हजार 824 हो गई है। राज्य में फिलहाल 6 लाख 76 हजार 520 एक्टिव केस हैं।