संसद में विपक्ष का अनोखा प्रदर्शन, राहुल गांधी ने मोदी-अडानी का मुखौटा पहने सांसदों का लिया मॉक इंटरव्यू
राहुल गांधी ने पूछा कि आपकी कबसे पार्टनरशिप चल रही है? इस पर मोदी-अड़ानी का मुखौटा लगाए सांसदों ने कहा कि सालों साल से।
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसदों ने सोमवार को अडानी मामले को लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर और सप्तगिरि शंकर उलाका पीएम मोदी और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी के चेहरे वाले मुखौटे पहने नजर आए।
राहुल गांधी ने टैगोर और उलाका की मुखौटा पहने हुए तस्वीरें खींचीं और उनसे उनके (मोदी और अडानी) “रिश्ते” के बारे में भी पूछा। राहुल गांधी के सवाल का जवाब देते हुए, उन्होंने पीएम मोदी और अडानी का मज़ाक उड़ाते हुए कहा, 'हम दोनों मिलकर सब करेंगे। हमारे बीच सालों से रिश्ता है।' अडानी की भूमिका निभाने वाले सांसद ने प्रधानमंत्री का मुखौटा पहने अपने सहयोगी की ओर इशारा करते हुए कहा, 'मैं जो भी कहता हूं, वह करता है।'
प्रदर्शन के दौरान राहुल ने इन सांसदों का वीडियो बनाते हुए पूछा कि आप क्या बोल रहे हो? इस पर अडाणी का मुखौटा पहने सांसद ने कहा कि कुछ भी चाहता हूं। एयरपोर्ट चाहिए। राहुल ने पूछा कि अगला क्या लेने की कोशिश कर रहे हो? अडाणी का मुखौटा लगाए सांसद ने कहा कि हमारा विजन साफ है। वो हमारा एक्चुअली मीटिंग शाम को है। इस पर राहुल जोर से हंसे। बगल में खड़े एक अन्य सांसद ने कहा कि भैया, ये पार्लियामेंट को छोड़ देना।
राहुल ने आगे पूछा कि आप अपने रिश्ते के बारे में बताइए। मुखौटा पहने सांसदों ने कहा कि हम दोनों सब मिलकर करेंगे। राहुल ने पूछा कि आपकी कबसे पार्टनरशिप चल रही है? इस पर मुखौटा लगाए सांसदों ने कहा कि सालों साल से। राहुल ने पूछा कि फ्यूचर कैसा है? अडाणी का मुखौटा लगाए सांसद ने कहा कि मैं इंडिया हूं।
यह भी पढे़ं: GST बढ़ाने की तैयारी में सरकार, राहुल गांधी बोले- गरीबों की कमाई लूटा जा रहा है
राहुल ने पूछा कि ये पार्लियामेंट क्यों नहीं चलने दे रहे? इसपर अडाणी का मुखौटा लगाए सांसद ने कहा कि अमित भाई से पूछना पड़ेगा। मैं जो भी बोलता हूं, ये (मोदी का मुखौटा लगाए सांसद की तरफ इशारा) करते हैं। राहुल ने नरेंद्र मोदी का मुखौटा लगाए सांसद की तरफ मुखातिब होते हुए पूछा कि ये आजकल कम बोलते हैं। इस पर अडाणी का मुखौटा लगाए सांसद ने कहा कि ये आजकल थोड़ा टेंशन में हैं।
बता दें कि रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोपों में अडानी समूह के प्रमुख गौतम अदाणी और कंपनी के अन्य अधिकारियों पर अमेरिकी अभियोजकों द्वारा अभियोग लगाए जाने के बाद कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दल संयुक्त संसदीय समिति से आरोपों की जांच कराए जाने की मांग कर रहे हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में इस मामले को लेकर उद्योगपति गौतम अदाणी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी।