लोकसभा में राहुल गांधी ने लहराई भगवान शिव की तस्वीर, BJP सांसदों से कहा- आप हिन्दू नहीं, हिंसक हैं

हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और भय को खत्म करने की बात कही है... लेकिन, जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा, घृणा, असत्य की बात करते हैं। आप हिंदू हो ही नहीं सकते: राहुल गांधी

Updated: Jul 01, 2024, 03:26 PM IST

नई दिल्ली। दो दिवसीय अवकाश के सोमवार को फिर से लोकसभा और राज्यसभा का सत्र शुरू हुआ। सत्र शुरू होते ही केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग, नीट और अग्निपथ जैसे मुद्दों को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा। इस दौरान दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी बेहद आक्रामक अंदाज में नजर है। उन्होंने भाजपा सांसदों से कहा कि आप हिन्दू नहीं, हिंसक हैं।

शिवजी की फोटो दिखाई और कहा- अगर आप शिव जी को देखें तो उनकी इमेज से आपको पता चलेगा कि हिंदू हिंसा नहीं फैला सकता। हिंदू नफरत नहीं फैला सकता। बीजेपी 24 घंटे नफरत-हिंसा करती है।शिव जी हमारी प्रेरणा है। शिव जी के गले में सांप है। जो यह दर्शाता है कि वे मृत्यु को अपने पास रखते हैं। वह यह कहना चाहते हैं कि मैं सच्चाई के साथ हूं।

राहुल गांधी ने आगे कहा, 'कुरान में लिखा है- पैगंबर ने कहा है कि डरना नहीं है। गुरु नानक जी के चित्र में भी आपको अभय मुद्रा दिखेगी। वह भी कहते हैं, डरो मत, डराओ मत। जीजस क्राइस्ट के चित्र में भी अभय मुद्रा है। जीजस ने कहा था- कोई आपको एक थप्पड़ मारे तो दूसरा गाल आगे कर दो। शिव जी के बाएं कंधे के पीछे त्रिशूल है। त्रिशूल हिंसा का प्रतीक नहीं है। अगर वह हिंसा का प्रतीक होता तो दाएं हाथ में होता। हमने जब बीजेपी से लड़ाई की, तब हिंसा नहीं की।'

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और भय को खत्म करने की बात कही है... लेकिन, जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा, घृणा, असत्य की बात करते हैं। आप हिंदू हो ही नहीं सकते। 

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम ने बोला कि मेरा भगवान से डायरेक्ट कनेक्शन है। ये मैं नहीं पीएम ने खुद बोला है। उस टाइम 8 बजे भगवान का डायरेक्ट मैसेज आया होगा, मोदी दी नोटबंदी कर दीजिए। उन्होंने कर दिया। खटाक। राहुल गांधी ने आगे कहा, 'गुजरात में मेरी कपड़ा व्यापारियों से बात हुई, उन्होंने कहा- अरबपतियों की मदद के लिए नोटबंदी और जीएसटी लाई गई। नरेंद्र मोदी अरबपतियों के लिए के लिए काम करते हैं। हम आपको गुजरात में हराएंगे, लिखकर ले लो। गुजरात में इंडिया गठबंधन NDA को हराने जा रहा है।'