रामविलास पासवान की बरसी पर पीएम मोदी ने लिखा पत्र, इमोशनल हुए बेटे चिराग

रामविलास पासवान की पहली बरसी आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा चिराग को पत्र, बोले- सामाजिक न्याय की बुलंद आवाज थे पासवान

Updated: Sep 12, 2021, 07:13 AM IST

Photo Courtesy: NDTV
Photo Courtesy: NDTV

नई दिल्ली। लोजपा के संस्थापक व दिग्गज नेता रामविलास पासवान की आज पहली बरसी है। पासवान के बेटे चिराग ने इस मौके पर बिहार की राजधानी पटना में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया है। चिराग पासवान ने इसके लिए नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, लालू यादव समेत देशभर के तमाम नेताओं को निमंत्रित किया है। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे हैं इसलिए उन्होंने अपना संदेश भेजा है।

पीएम के इस संदेश को देखकर चिराग पासवान भावुक हो गए। चिराग ने प्रधानमंत्री के संदेश को साझा करते हुए लिखा है कि, 'सर आपने पिता जी के पूरे जीवन के सारांश को अपने शब्दों में पिरो कर उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों का सम्मान किया है व उनके प्रति अपने स्नेह को प्रदर्शित किया है। यह पत्र मेरे और मेरे परिवार को इस दुःख की घड़ी में शक्ति प्रदान करता है। आप का स्नेह व आशीर्वाद हमेशा बना रहे।'

पीएम मोदी ने क्या लिखा है?

पीएम मोदी ने लिखा है कि, 'स्वर्गीय श्री राम विलास पासवान जी को मैं अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। यह मेरे लिए बहुत भावुक दिन है। मैं आज उन्हें न केवल अपने आत्मीय मित्र के रूप में याद कर रहा हूँ, बल्कि भारतीय राजनीति में उनके जाने से जो शून्य उत्पन्न हुआ है, उसे भी अनुभव कर रहा हूँ।' पीएम मोदी ने पासवान की राजनीतिक जीवन पर विस्तृत प्रकाश दिया है। 

यह भी पढ़ें: कौन होगा गुजरात का अगला मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक आज, CM की दौड़ में ये हैं प्रमुख नाम

प्रधानमंत्री ने लिखा है की, 'अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में पासवान जी ने जो भी ज़िम्मेदारी संभाली, उस क्षेत्र को उन्होंने एक सकारात्मक दिशा देने का काम किया। एक समय उन्होंने देश के रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात काम किया, तो देश की टेलीकॉम कनेक्टिविटी को भी सुधारने में उनके योगदान को हम सब याद करते हैं। हमेशा चेहरे पर मुस्कान लिए मिलने वाले राम विलास जी, सभी के थे, जन-जन के थे।'