EVM से छेड़छाड़ के आरोप लगाने पर होगा मुकदमा, महाराष्ट्र के चुनाव आयुक्त ने दी लीगल एक्शन की चेतावनी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे सामने आने के बाद कई नेताओं ने ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप लगाए। इसपर मुख्य चुनाव अधिकारी ने लीगल एक्शन लेने की चेतावनी दी है।

Updated: Dec 02, 2024, 09:33 AM IST

मुंबई। महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के बाद एक बार फिर EVM की विश्वसनीयता और चुनाव आयोग की निष्पक्षता सवालों के घेरे में है। लेकिन निर्वाचन आयोग संदेह को दूर करने की बजाए अब सवाल उठाने वालों को ही धमकाने लगा है। महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस चोकलिंगम ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से छेड़छाड़ के आरोप लगाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

चुनाव आयुक्त का यह बयान हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी के बारे में महा विकास अघाड़ी नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों के बीच आया है। चोकलिंगम ने रविवार को इस बात पर जोर दिया कि इन मामलों को सनसनीखेज बनाने के किसी भी प्रयास से सख्ती से निपटा जाएगा तथा अधिकारी इस मुद्दे की जांच तेज कर देंगे।

चुनाव आयोग ने सैयद शुजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जो कथित तौर पर विदेश में रह रहा है और ईवीएम छेड़छाड़ से जुड़ा उसका एक वीडियो सामने आया था। चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस तरह की हरकतें एक गंभीर अपराध है। ऐसे बेबुनियाद आरोप लगाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

इससे पहले महाराष्ट्र एनसीपी (शरद पवार गुट) के प्रमुख जयंत पाटिल ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में ईवीएम के इस्तेमाल पर चिंता जताई थी और शाम 5 बजे के बाद मतदान में वृद्धि पर सवाल उठाया था। उन्होंने चुनावी प्रक्रिया में जनता का भरोसा बहाल करने के लिए मतपत्रों की वापसी की मांग की थी।

देश की मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी लगातार EVM की विश्वसनीयता और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर रही है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि विपक्षी दलों के सवालों का निर्वाचन आयोग द्वारा जवाब नहीं दिया जा रहा है। इस बीच अब आयोग ने 3 नवंबर को विपक्षी दलों को बुलाता है।