यह व्यक्ति भारत को बदल देगा, राहुल गांधी की मानवता देख जैन मुनि रमणीक जी महाराज ने जताई उम्मीद
राहुल गांधी जी की तपस्या और विचारधारा देखकर मेरे विचार बदल गए। क्या स्तिथप्रज्ञ आदमी है। ये भारत को बदल कर रख देगा: जैन मुनि रमणीक जी महाराज
नई दिल्ली। भारत जोड़ो यात्रा के बाद देशभर में राहुल गांधी को लेकर कई धारणाएं खत्म हुई है। पूर्वाग्रह से ग्रसित लोग भी अब राहुल गांधी के विचारों से प्रभावित होकर उनमें देश का भविष्य देख रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो मशहूर जैन मुनि रमणीक जी महाराज का वायरल हो रहा है, जिसमें वह राहुल गांधी को लेकर कहते हैं कि यह व्यक्ति भारत को बदल देगा।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में जैन मुनि रमणीक जी महाराज कहते हैं, 'राहुल गांधी के बारे में मेरे पहले जो सोच थी अब वो नहीं है। पहले राहुल के बारे में मेरी सोच थी की वह राजकुमार है... शहजादा है... लोगों का दुख दर्द क्या जानता होगा। लेकिन जब वह चार हजार किलोमीटर पैदल चले और हमने उनकी जो तपस्या देखी, उनकी विचार देखी... पूर्व की धारणाएं खत्म हो गई।'
"राहुल गांधी जी की तपस्या और विचारधारा देखकर मेरे विचार बदल गए। क्या स्तिथप्रज्ञ आदमी है! ये भारत को बदल कर रख देगा।"
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) July 16, 2023
- रमणीक मुनि जी महाराज@RahulGandhi नहीं बदले हैं - वो हमेशा से ऐसे ही थे - करोड़ों रुपये खर्च करके उनकी छवि को बिगाड़ने की साज़िश अब ध्वस्त हो गई.
आख़िर… pic.twitter.com/FR6itmC6Sb
रमणीक जी महाराज एक घटना का जिक्र करते हुए कहते हैं, 'भारत जोड़ो यात्रा का एक दृश्य मैं देख रहा था कि एक बुजुर्ग आदमी राहुल गांधी की तरफ मिलने के लिए लपक रहा है। जैसे ही वह राहुल के निकट आया उसे उल्टी हो गई। और उल्टी राहुल के पैर में गिरी। लेकिन पहली बार मैंने किसी स्थितप्रज्ञ आदमी को देखा। अगर आम आदमी होते तो पैर पीछे कर लेते। लेकिन उस बंदे ने पांव नही हटाया, उल्टी वहीं होती रही और वह बुजुर्ग व्यक्ति का पीठ सहलाता रहा।'
रमणीक जी महाराज कहते हैं कि तब मुझे लगा कि यह व्यक्ति अलग फितरत और अलग मिजाज का है। यह बंदा भारत को बदलकर रख देगा। वह कहते हैं कि पहले जिसके लिए उनके मन में नकारात्मक भाव थे उसके लिए वह सकारात्मक हो गए। वहीं जिसके लिए वह सकारात्मक सोचा करता था उसके लिए उनके विचार नकारात्मक हो गए। जैन मुनि के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि, 'राहुल गांधी नहीं बदले हैं- वो हमेशा से ऐसे ही थे। करोड़ों रुपये खर्च करके उनकी छवि को बिगाड़ने की साज़िश अब ध्वस्त हो गई। आख़िर सूरज और सत्य को कौन छुपा सका है।'