UP Congress: कांग्रेस ने बनाई 7 समितियां, पत्र लिखने वाले नेताओं को जगह नहीं

UP Election: यूपी चुनाव तैयारी के लिए गठित समितियों में वरिष्ठ नेता शामिल, 23 असंतुष्ट नेताओं में शामिल जितिन प्रसाद के अलावा राज बब्बर और आरपीएन सिंह को जगह नहीं

Updated: Sep 07, 2020, 08:47 PM IST

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने 7 समितियों का गठन किया है। इन समितियों में सारे बड़े नेता शामिल हैं मगर कांग्रेस में बदलाव और अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने की मांग करते हुए पत्र लिखने वाले नेताओं से पार्टी ने किनारा कर लिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के साथ पूर्व अध्यक्ष राज बब्बर और आरपीएन सिंह को किसी समिति में जगह नहीं मिली है।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बयान जारी कर बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने यूपी के लिए घोषणापत्र समिति, आउटरीच कमेटी, सदस्यता समिति, कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति, प्रशिक्षण एवं कैडर विकास समिति, पंचायती राज चुनाव समिति और मीडिया एवं संचार परामर्श समिति को स्वीकृति प्रदान की है।  

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों की तैयारी को गति देते हुए इन समितियों में सभी वरिष्ठ नेताओं पर फिर से विश्वास जताया है। मगर कांग्रेस नेतृत्व में परिवर्तन की आवाज उठाने वाले 23 असंतुष्ट नेताओं में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को किसी समिति में जगह नहीं मिली है। पूर्व अध्यक्ष राज बब्बर और आरपीएन सिंह भी किसी समिति में नहीं हैं।

चुनाव घोषणा पत्र समिति 
चुनाव घोषणा पत्र समिति में सलमान खुर्शीद, पीएल पुनिया, आराधना मिश्रा मोना, विवेक बंसल, सुप्रिया श्रीनेत, अमिताभ दुबे शामिल हैं।

आउटरीच समिति

प्रमोद तिवारी, प्रदीप जैन आदित्य, गजराज सिंह, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, इमरान मसूद, बाल कुमार पटेल के अलावा यूपी कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष शामिल किए गए हैं।

सदस्यता अभियान समिति 
कांग्रेस सदस्यता अभियान समिति में अनुग्रह नारायण सिंह, अजय कपूर, बीएल खबरी, मोहम्मद मुकीम, कमल किशोर कमांडो, अजय राय को रखा गया है। 

कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति 
कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति में नूर बानो, हरेंद्र मलिक, प्रवीण ऐरन, जितेंद्र सिंह, बालकृष्ण चौहान, नसीब पठान, बंशी पहाड़िया, राम जियावन, प्रीता हरित रखे गए हैं। 

ट्रेनिंग एंड कैडर डेवलपमेंट समिति 
ट्रेनिंग एंड कैडर डेवलपमेंट समिति में निर्मल खत्री, हरेंद्र अग्रवाल, हनुमान त्रिपाठी, सतीश राय, डाली शर्मा, केशवचंद यादव को जिम्मेदारी मिली है।

पंचायत राज चुनाव समिति

इस समिति में राजेश मिश्रा, जफर अली नकवी, राजाराम पाल, प्रदीप माथुर, विनोद चतुर्वेदी, मसूद अख्तर, अजयपाल सिंह के साथ राजीव गांधी पंचायतीराज के राज्य अध्यक्ष शामिल हैं।

मीडिया एंड कम्युनिकेशन सलाहकार 
राशिद अल्वी, अखिलेश प्रताप सिंह, ललितेशपति त्रिपाठी, सुरेंद्र राजपूत, ओंकार सिंह, वीरेंद्र मदान के साथ संबंधित विभाग के चेयरमैन