राजनीति के अखाड़े में भी विनेश फोगाट ने मारी बाजी, जुलाना सीट से BJP के योगेश बैरागी को दी पटखनी

जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने जीत दर्ज की है। विनेश फोगाट ने बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी को 6,015 मतों से हरा दिया है।

Updated: Oct 08, 2024, 02:48 PM IST

भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने रेसलिंग के बाद राजनीति के अखाड़े में भी जीत हासिल की है। उन्हें हरियाणा विधानसभा चुनाव में शानदार जीत मिली है। विनेश ने जुलाना विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी को 6,015 मतों से पटखनी है।

हरियाणा के जुलाना की गिनती वीआईपी सीटों में होती है। यहां से मौजूदा विधायक जेजेपी के अमरजीत ढांडा थे। कांग्रेस ने इस बार ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट को मैदान में उतारा था। वहीं, बीजेपी ने कैप्टन योगेश पर दांव चला था। आम आदमी पार्टी ने रेसलर कविता दुग्गल को टिकट दिया था।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट को 65080 वोट मिले। वहीं, बीजेपी के योगेश कुमार को 59065 वोट हासिल हुए। तीसरे स्थान पर इंडियन नेशनल लोक दल के सुरेंद्र लाठर रहे। उन्हें 10158 वोट मिले।

विनेश फोगाट ने अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये हर उस लड़की और महिला की लड़ाई है जो संघर्ष के रास्ते को हमेशा चुनती है... इस देश ने मुझे जो प्यार दिया है उसे मैं हमेशा बनाकर रखूंगी। अभी इंतजार कीजिए क्योंकि अभी सभी सीटों पर नतीजे साफ नहीं हुए हैं। अभी कुछ साफ नहीं है लेकिन जब सर्टिफिकेट हाथ में आएगा तो कांग्रेस पार्टी की ही सरकार बनेगी। राजनीति में आने के बाद अब मैं यहीं रहूंगी।

विनेश की जीत पर रेसलर बजरंग पुनिया ने कहा कि देश की बेटी विनेश फोगाट को जीत की बहुत बहुत बधाई। यह लड़ाई सिर्फ़ एक जुलाना सीट की नहीं थी, सिर्फ़ 3-4 और प्रत्याशियों के साथ नहीं थी, सिर्फ़ पार्टियों की लड़ाई नहीं थी। यह लड़ाई देश की सबसे मज़बूत दमनकारी शक्तियों के ख़िलाफ़ थी। और विनेश इसमें विजेता रही।

बता दें कि इसी साल पेरिस ओलंपिक से बाहर होने के बाद विनेश फोगाट ने भारत लौटने के बाद 6 सितंबर को बजरंग पूनिया के साथ दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस का दामन था। वहीं इसके बाद कांग्रेस ने हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से विनेश को अपना उम्मदीवार बनाया। कांग्रेस ने विनेश फोगाट को टिकट देकर जुलाना सीट का मुकाबला दिलचस्प बना दिया। अब विनेश ने इस सीट से जीत का परचम लहरा दिया है।