महंगाई की एक और मार, LPG सिलेंडर के फिर बढ़े दाम, अब इतनी चुकानी होगी कीमत

देशवासियों को फिर लगा महंगाई का झटका, कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपए प्रति सिलेंडर की हुई बढ़ोतरी, दिल्ली में खुदरा बिक्री कीमत 1,773 रुपए से बढ़कर हुई 1,780

Updated: Jul 04, 2023, 09:08 AM IST

नई दिल्ली। महंगाई से जूझ रहे देशवासियों को आज एक और झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है। 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली खुदरा बिक्री कीमत 1,773 रुपए से बढ़कर 1,780 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई। जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुई है।

आमतौर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों में संशोधन करती हैं। हालांकि, इस बार 1 जुलाई 2023 को इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया था, लेकिन तीन दिन बाद आज यानी मंगलवार को कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा करते हुए बड़ा झटका दिया है।

कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर का दाम बढ़कर 1882.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। इससे पहले 1875.50 रुपये था। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1732 रुपये हो गई है जो पहले 1725 रुपये थी। चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1937 रुपये से बढ़कर 1944 रुपये हो गई है।

बता दें कि बीते लगातार दो महीने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कटौती हुई थी। 1 जून 2023 को सिलेंडर 83.5 रुपये सस्ता हुआ था। इससे पहले 1 मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 172 रुपये की कटौती हुई थी। हालांकि, इस दौरान घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।