दमोह में असामाजिक तत्वों ने तोड़ी बाबा साहेब की प्रतिमा, इलाके में तनाव के बाद बाजार बंद

घटना के बाद से ही गांव में तनाव है। सुबह से ही पंचायत भवन के बाहर लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।

Updated: Dec 20, 2024, 07:15 PM IST

दमोह। संसद से लेकर विधानसभाओं तक देशभर में बाबासाहेब के अपमान को लेकर गतिरोध जारी है। इसी बीच मध्य प्रदेश के दमोह से बड़ी खबर आ रही है। यहां असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त की गई है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। अहिरवार समाज के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।

दरअसल, जिले के पटेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटा के पंचायत भवन के बाहर बाबा साहब की मूर्ति पिछले महीने ही लगाई गई थी। शुक्रवार सुबह जब लोगों ने मूर्ति को देखा तो उसका एक हाथ क्षतिग्रस्त था। अनुमान लगाया जा रहा है कि रात के समय आसामाजिक तत्वों ने इस हरकत को अंजाम दिया है।

इसके बाद से ही गांव में तनाव है। सुबह से ही पंचायत भवन के बाहर लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। हालातों के मद्देनजर दमोह और आसपास से पुलिस बल कोटा गांव भेजा गया है और इलाका छावनी में तब्दील हो गया है।

अहिरवार समाज ने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और एक सप्ताह के भीतर नई प्रतिमा लगाई जाए। समाज के लोगों का कहना है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो आठवें दिन अहिरवार समाज के लोग कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। बताया जा रहा है कि साढ़े तीन हजार की आबादी वाले इस गांव में एससी वर्ग सबसे अधिक है। वर्तमान में भाजपा की उमा देवी खटीक विधायक हैं।

गांव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने लोगों से अपील की है। उन्होंने बताया कि बताया कि कोटा गांव में कुछ असमाधिक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा को हानि पहुंचाई है। इस संबंध में पटेरा थाने में एफआईआर दर्ज की जा रही है। मौके पर फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वाड भी रवाना किया गया है। एसपी सोमवंशी ने ये आश्वासन भी दिया है की प्रतिमा को पूरी तरह दुरुस्त करके वापस लगवाया जाएगा।

घटना को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेस के सीनियर नेता अरुण यादव ने एक ट्वीट में लिखा, 'सदन में भाजपा के नेता अपमान करते है और देश मे उस विचारधारा के लोग प्रतिमाओं को क्षति पहुंचा रहे हैं। दमोह जिले के ग्राम कोटा तहसील पटेरा में असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है, संसद में भाजपा के नेता बाबा साहब का अपमान करते है और देश में उनकी विचारधारा के लोग प्रतिमाओं को क्षति पहुंचाने का काम करते हैं, अभी तक दोषी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।'