इंदौर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, निगमकर्मियों को पीटा, वाहनों को किया क्षतिग्रस्त
नगर निगम की डिप्टी कमिश्नर लता अग्रवाल ने कहा कि सुबह करीब साढ़े 6 बजे सत्यदेव नगर और दत्त नगर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी। निगमकर्मी गौवंश को गाड़ियों में भरकर ले जा रहे थे।

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी देखने को मिली। यहां बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट की। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निगम के वाहनों में तोड़फोड़ भी की।
मामला बुधवार सुबह का है। नगर निगम की डिप्टी कमिश्नर लता अग्रवाल ने कहा कि बुधवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे सत्यदेव नगर और दत्त नगर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी। निगमकर्मी गौवंश को गाड़ियों में भरकर ले जा रहे थे। इसी बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। उन्होंने कार्रवाई का विरोध किया। निगमकर्मियों ने समझाया तो मारपीट करने लगे। अभी दोनों पक्ष से किसी ने भी एफआईआर दर्ज नहीं कराई है।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि निगम के 3 कर्मचारियों को चोटें आई हैं। बजरंग दल द्वार 4-5 गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई है। उन्होंने कहा कि जिन गौशालाओं पर कार्रवाई की गई है, उन्हें पहले भी नोटिस जारी किए जा चुके थे।
दरअसल, स्थानीय लोगों ने सरकारी ज़मीन पर अवैध गौशाले कि शिकायत की थी। इस पर नगर निगम कि टीम ने अतिक्रमण हटाया और गायों को गौशाला ले जाने लगे। इसी बीच बजरंग दल के लोगों ने निगम की टीम पर हमला कर दिया।
घटना के बाद नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा शेल्बी हॉस्पिटल पहुंचे और यहां भर्ती निगमकर्मियों से बातचीत कर उनका हाल जाना। हरसंभव मदद का भरोसा दिया। डॉक्टरों से कहा कि कर्मचारियों के इलाज में कोई भी कमी न आए।
यह भी पढे़ं: 100 करोड़ की लागत से बन रहा इंदौर का पहला वातानुकूलित बस स्टैंड, नए साल में होगा शुभारंभ
इस दौरान वहां मौजूद निगम कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए कमिश्नर वर्मा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया जाए वरना कर्मचारी संगठन कल हड़ताल पर रहेगा।