Congress: बीजेपी की मंत्री उषा ठाकुर ने आदिवासी संगठन जयस को कहा देशद्रोही, कांग्रेस विधायकों का धरना
Kamal Nath: आदिवासी संगठन को देशद्रोही बताने से पता चलती है आदिवासी समाज को लेकर बीजेपी की सोच, पार्टी को मंत्री के बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए

भोपाल। प्रदेश की कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर द्वारा शनिवार को एक कार्यक्रम में जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) को आतंकवादी संगठन बताने पर आदिवासी नेताओं के साथ कांग्रेस ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ के साथ विधानसभा के बाहर गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना दिया।
मंत्री उषा ठाकुर ने एक कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से आदिवासी समाज को देशद्रोही बताया है। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ आनंद राय ने कहा है कि मैं मंत्री उषा ठाकुर को चुनौती देता हूं कि वे जयस को देशद्रोही संगठन साबित करें या आदिवासी समाज से सार्वजनिक माफी मांगें। डॉ राय ने उन्हें इस मुद्दे पर खुली बहस की चुनौती दी है।
मैं माननीय उषा ठाकुर को चुनोती देता हूँ कि वह साबित करें जयस देशद्रोही संगठन है या आदिवासी समाज से सार्वजनिक माफी माँगे, इस मुद्दे पर खुली बहस की चुनोती देता हूँ @JAYS_org @KannojMahendra @VikramAchhaliya @ushathakurji @CMMadhyaPradesh @jitupatwari @digvijaya_28 @VTankha pic.twitter.com/4Js6iNjM64
— Office Of Dr Anand Rai (@anandrai177) September 19, 2020
सलकनपुर निवासी विकास जाट ने जय आदिवासी युवा संगठन को फेसबुक पर आतंकवादी एवं देशद्रोही बताकर भड़काने वाली टिप्पणी की है। इससे संगठन के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है।
आदिवासी संगठन @JAYS_org को देशद्रोही संगठन बताये जाने पर विधानसभा परिसर में गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष माननीय पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष @OfficeOfKNath जी के साथ कांग्रेस विधायकों ने @UshaThakurMLA के विरुद्ध नारे लगाए एवं @ChouhanShivraj से माफी मांगने की मांग की।। pic.twitter.com/JvEQC7bUwD
— P C Sharma (@pcsharmainc) September 21, 2020
पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने यह मामला विधानसभा के एक दिनी सत्र में भी उठाना चाहा था मगर उन्हें अनुमति नहीं मिली। उन्होंने कहा है कि भाजपा नेत्री व संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर द्वारा आदिवासी संगठन जयस को देशद्रोही संगठन बताया जाने से भाजपा का आदिवासी समाज विरोधी चेहरा उजागर हुआ है। मंत्री ठाकुर को सार्वजनिक तौर पर आदिवासी समाज से माफी मांगना चाहिए। इस तरह के कृत्य आदिवासी समाज बर्दास्त नहीं करेगा।
भाजपा नेत्री व मप्र सरकार में मंत्री ऊषा ठाकुर द्वारा आदिवासी संगठन जयस को देशद्रोही संगठन बताया जाना भाजपा का आदिवासी समाज विरोधी चेहरा उजागर हुआ है।मंत्री @UshaThakurMLA जी को सार्वजनिक तौर पर आदिवासी समाज से माफी मांगना चाहिए।
— Surendra Singh Baghel (@surendrasbaghel) September 20, 2020
इस तरह के कृत्य आदिवासी समाज बर्दास्त नहीं करेगा। pic.twitter.com/X23OZVvCVW
पूर्व मंत्री और विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कहा है कि भाजपा नेत्री व मप्र सरकार में मंत्री उषा ठाकुर द्वारा आदिवासी संगठन जयस को देशद्रोही संगठन बताया जाना भाजपा का आदिवासी समाज विरोधी चेहरा उजागर हुआ है। मंत्री उषा ठाकुर जी को सार्वजनिक तौर पर आदिवासी समाज से माफी मांगना चाहिए। इस तरह के कृत्य आदिवासी समाज बर्दास्त नहीं करेगा।