भोपाल को झुग्गी मुक्त बनाने की कवायद, उजाड़े जाएंगे वल्लभ भवन के आसपास की 8214 झुग्गियां
भोपाल में वल्लभ भवन के आसपास की सभी झुग्गियों को हटाया जाएगा। यहां फ्लैट बनाए जाएंगे। इस पर करीब 1,000 करोड़ रुपए खर्च आएगा।
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को झुग्गी मुक्त बनाने की कवायद तेज हो गई है। शहर में 8 हजार से अधिक झुग्गियों को उजाड़ने की तैयारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे पहले वल्लभ भवन के आसपास की सभी झुग्गियों को हटाया जाएगा। यहां फ्लैट बनाए जाएंगे।
झुग्गियों को हटाकर फ्लैट बनाने में करीब 1,000 करोड़ रुपए खर्च आएगा। इसमें से करीब 375 करोड़ रुपए तो केंद्र और राज्य सरकार से मिल जाएंगे। इसके अतिरिक्त करीब 717.84 करोड़ रुपए की और राशि की जरूरत पड़ेगी। इस संबंध में नगर निगम ने प्रजेंटेशन तैयार किया है। सर्वे से लेकर इसकी प्लानिंग और प्रोजेक्ट की अनुमति लेने के लिए दो महीने का समय निर्धारित किया गया है।
बताया जा रहा है कि जनवरी के पहले हफ्ते में टेंडर जारी हो सकते हैं। यहां से मुक्त कराई गई जमीन की बाजार कीमत अनुमानित करीब 50 करोड़ रुपए प्रति हेक्टेयर आंकी गई है। हालांकि, इन झुग्गी बस्तियों की जमीन की कीमत कलेक्टर गाइडलाइन 2024-25 के अनुसार करीब 8.80 करोड़ प्रति हेक्टेयर है।
यहां पीपीपी मॉडल के तहत पक्के मकान दिए जाएंगे। इसके साथ ही सुराज अभियान और रीडेंसीफिकेशन नीति के तहत आवासीय परियोजनाओं में मॉल, कमर्शियल कॉम्पलेक्स और प्राइम डेवलेपमेंट के काम भी किए जाएंगे।