UK-जर्मनी दौरे में 78 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले: CM मोहन यादव

दोनों देशों को बड़े पैमाने पर हमारे स्किल्ड युवाओं की दरकार है। हमसे तो यहां तक कहा गया कि 5वीं फेल हो, उसे थोड़ी जर्मन भाषा सिखा दो, रोजगार दे देंगे: सीएम मोहन यादव

Updated: Dec 01, 2024, 01:43 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 6 दिवसीय विदेश यात्रा कर शनिवार को भोपाल लौटे। यादव निवेश की संभावनाएं तलाशने यूके और जर्मनी गए थे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों से एमपी को 78 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। जर्मनी की ओर से 18 हजार करोड़, इसके पहले यूके की ओर से 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं।

सीएम मोहन यादव ने कहा, 'आज यूके हो, जर्मनी हो, दोनों देशों को बड़े पैमाने पर हमारे स्किल्ड युवाओं की दरकार है। हमसे तो यहां तक कहा गया कि 5वीं फेल हो, उसे थोड़ी जर्मन भाषा सिखा दो, रोजगार दे देंगे। जर्मनी के अंदर फ्रेंड्स ऑफ एमपी का ग्रुप बनाया है, ऐसा ही ग्रुप हमने इंग्लैंड में भी बनाया है।'

भोपाल में प्रेस को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, 'लंदन में खासतौर पर माइनिंग सेक्टर, हेल्थ, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसे सेक्टर में प्रस्ताव मिले हैं। जर्मनी ने हेल्थ और फार्मास्यूटिकल में दिलचस्पी दिखाई है। सिर्फ एक जर्मन फार्मास्यूटिकल कंपनी से ही 3000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिला है। वहां से ही जमीन आवंटन की मंजूरी उन्हें दे दी।'

सीएम ने बताया कि भोपाल के अचारपुरा में जर्मनी की कंपनी 100 करोड़ रुपए निवेश करेगी। उन्होंने कहा कि जब हम लोग अयस्क की बात कर रहे थे,तब मिस्टर औद्योगिक घराने ने कहा कि हम बड़े स्तर पर निवेश करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: शिवपुरी में केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर मधुमक्खियों का हमला, एक दर्जन लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर मारे डंक

सीएम ने बताया कि दिसंबर की 7 तारीख को नर्मदापुरम में रीजनल कॉन्क्लेव होने वाली है। अगले महीने में शहडोल में करेंगे और इसके बाद फरवरी में हम ग्लोबल इन्वेस्टर समिट भोपाल में करेंगे। प्रदेश हर काम करने के लायक बने, इसीलिए हमने रीजनल कॉन्क्लेव को संभाग स्तर पर किया है। इसी तरह ग्लोबल स्तर पर हमारी राजधानी का महत्व बढ़ाने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट भोपाल में करेंगे।