शिवपुरी: जमीन विवाद में जमकर लाठियां चलीं, महिलाओं ने भी बरसाए डंडे, दो पक्षों के 11 लोगों पर केस दर्ज

शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के दुल्हई गांव में घर के सामने की जमीन को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि लाठियां चलने लगीं।

Updated: Nov 30, 2024, 06:35 PM IST

शिवपुरी| जिले के भौंती थाना क्षेत्र के दुल्हई गांव में घर के सामने की जमीन को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि लाठियां चलने लगीं। जाटव और लोधी समाज के इन परिवारों के बीच शुक्रवार को शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। मामला तब शुरू हुआ जब लोधी परिवार के लोग विवादित जमीन पर घास रखने पहुंचे। यह देख जाटव परिवार के सदस्य वहां आ गए और जमीन पर अपना हक जताते हुए विरोध करने लगे।

जमीन पर अधिकार को लेकर दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज शुरू हुई, जिससे तनाव और बढ़ गया। विवाद इतना तीखा हो गया कि दोनों पक्षों ने लाठियां उठा लीं और एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया। इस झगड़े में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं। उन्होंने भी लाठियां उठाईं और दौड़ाकर दूसरे पक्ष के लोगों को पीटा। झगड़े में दोनों परिवारों के कई लोग घायल हो गए, जिन्हें बाद में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायल जाटव परिवार के लक्ष्मण जाटव ने आरोप लगाया कि लोधी समाज के लोग उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह जमीन उनके परिवार के पास तीन पीढ़ियों से है। लोधी परिवार ने कुछ समय पहले उनके घर के पास जमीन खरीदी है, लेकिन अब वे विवादित जमीन को भी अपना बता रहे हैं। लक्ष्मण के अनुसार, लोधी समाज के करीब 10-12 लोग लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी लेकर आए थे और हमला कर दिया। इस हमले में उनके परिवार के छह सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।

यह भी पढे़ं: उज्जैन में पार्टी नेताओं पर फूटा BJP कार्यकर्ताओं का गुस्सा, प्रभारी मंत्री के सामने ही पूर्व MLA की हुई पिटाई

वहीं दूसरी ओर, लोधी परिवार ने भी जाटव परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने जाटव परिवार पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया।

भौंती थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जाटव परिवार के पांच और लोधी परिवार के छह लोगों पर मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी अनिल भारद्वाज ने बताया कि विवाद घर के सामने की जमीन के एक छोटे टुकड़े को लेकर है, जिस पर दोनों पक्ष अपना-अपना अधिकार जता रहे हैं। शुक्रवार को इसी विवाद के चलते दोनों पक्ष भिड़ गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।