जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दर्दनाक हादसे में 3 साल के बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई। घटना जबलपुर से 70 किलोमीटर दूर चरगंवा की है। यहां मजदूरों से भरे ऑटो पर हाईवा (ट्रक) पलट गया। हादसे में 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
घटना बुधवार शाम 4.30 बजे की है। घायलों को सिहोरा के अस्पताल लाया गया। यहां से गंभीर हालत में 3 को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घटना से नाराज लोगों ने सिहोरा-कटनी स्टेट हाईवे पर चरगंवा रोड पर जाम लगा दिया है।
मंझगवां थाना प्रभारी समेत सिहोरा, खितौला पुलिस थाने का फोर्स मौके पर है। सिहोरा एसडीओपी पारुल शर्मा भी मौके पर पहुंचीं। वहीं, हाईवा के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
ऑटो में 13 लोग सवार थे। इनमें से 3 लोग प्रतापपुर गांव के रहने वाले, जबकि बाकी के पास के ही नुंजी खमरिया गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मजदूर सोयाबीन की कटाई कर अपने-अपने गांव लौट रहे थे, तभी बगल से निकल रहा माइनिंग के काम में लगा हाईवा ऑटो पर पलट गया।