क्या उज्जैन पुलिस जानती थी कि Encounter होगा देखिए Video
Vikas Dubey Encounter Live Updates : MP Police के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि आई होप विकास दुबे शायद ही पहुंचे

टाइम्स नाऊ चैनल के अनुसार यह वायरल वीडियो उज्जैन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए एक पुलिस अफसर का है। इसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि आई होप विकास दुबे शायद ही पहुंचे। इस वीडियो में अफसर की ही आवाज है यह पुष्टि नहीं हुई है। न ही वीडियो सत्य है इस बात की भी पुष्टि हुई है।
विकास दुबे के एनकाउंटर से जुड़े ऐसे ही सवालों पर इस मामले की जांच की मांग की जा रही है।
विकास मप्र की सीमा में कैसे आया और उसने आपको बड़े ही नाटकीय ढंग से कैसे सुपुर्द कराया ये ऐसे सवाल हैं जो न केवल अनुत्तरित हैं बल्कि उनका जबाब हर व्यक्ति चाहता है।उसकी तथाकथित गिरफ्तारी से लेकर उसके एनकाउंटर तक की सीबीआई जांच आवश्यक है जिससे इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके।
— Ajay Singh (@ASinghINC) July 10, 2020
एमपी कांग्रेस के नेता अजय सिंह ने ट्वीट किया है कि विकास दुबे मप्र की सीमा में कैसे आया और उसने आपको बड़े ही नाटकीय ढंग से कैसे सुपुर्द कराया ये ऐसे सवाल हैं जो न केवल अनुत्तरित हैं बल्कि उनका जवाब हर व्यक्ति चाहता है। उसकी तथाकथित गिरफ्तारी से लेकर उसके एनकाउंटर तक की सीबीआई जांच आवश्यक है जिससे इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके।