Mahakumbh Fire: महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, 50 टेंट जले, पूरे मेला क्षेत्र की बिजली काटी गई

प्रयागराज में महाकुंभ के मेला क्षेत्र में शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 कैंप में ये आग लगी। अफसरों के मुताबिक, खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट से यह आग लगी थी।

Updated: Jan 19, 2025, 05:43 PM IST

प्रयागराज। प्रयागराज में महाकुंभ मेले से बड़ी खबर सामने आ रही है। महाकुंभ के सेक्टर नंबर 19 में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से कई टेंट जलने के साथ कुछ लोगों के झुलसने की सूचना है। आग लगने से मेला क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल है। बताया जा रहा है कि शिविर में रखे कई सिलेंडर ब्लास्ट कर गए हैं।

बताया जा रहा है श्रद्धालु अपने टेंट में खाना बना रहे थे। इसी दौरान आग लग गई। देखते ही देखते आग फैलती गई। जिससे मेला क्षेत्र में 20 सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए। जिससे अब तक 50 से अधिक टेंट जलकर खाक हो चुके हैं। मेला क्षेत्र में लगी यह आग इतनी भीषण है कि दूर से ही नजर आ रही है। इससे मेले में अफरातफरी का माहौल है। 

मौके पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी पहुंच गए हैं। साथ ही दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग बुझाने के लिए 12 फायर ब्रिगेड भेजी गई थीं। करीब एक घंटे के भीतर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। आग में 50 टेंट जल चुके हैं।

घटनास्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पहुंचकर जायजा लिया। महाकुंभ मेले के सेक्टर- 19 में लगी आग सेक्टर- 20 तक पहुंच गई। आसमान में धुएं का गुबार देख पूरे अफरा-तफरी मच गई। धर्म संघ का शिविर बताया जा रहा है। 50 से ज्यादा शिविर अभी तक चपेट में आ चुके हैं। गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर भी चपेट में आ गया है।