बीजेपी नेताओं को हमला करना सिखाता है RSS, राकेश टिकैत पर हुए हमले के बाद राहुल गांधी ने साधा निशाना
किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर शुक्रवार को राजस्थान के अलवर जिले में हमला हुआ था, इसमें पुलिस ने एबीवीपी नेता समेत कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है

नई दिल्ली। किसान नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को आड़े हाथों लिया है। राहुल गांधी ने कहा है कि आरएसएस बीजेपी नेताओं को लोगों पर हमला करना ही सिखाता है। राहुल गांधी ने कहा है कि हम सब मिलकर संघ का सामना संग मिलकर करेंगे। और तीनों कृषि कानूनों को रद्द करवा कर ही दम लेंगे।
उनका संघ हमला करना सिखाता है,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 3, 2021
अहिंसक सत्याग्रह किसान को निडर बनाता है।
संघ का सामना संग मिलकर करेंगे- तीनों कृषि व देश विरोधी क़ानून वापस कराके ही दम लेंगे!#FarmersProtest
कांग्रेस नेता ने शनिवार सुबह ट्विट किया, 'उनका संघ हमला करना सिखाता है,अहिंसक सत्याग्रह किसान को निडर बनाता है।संघ का सामना संग मिलकर करेंगे- तीनों कृषि व देश विरोधी क़ानून वापस कराके ही दम लेंगे।'
अलवर में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत जी के काफिले पर BJP के लोगों द्वारा हमला निंदनीय है,दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। BJP किसान आंदोलन की शुरुआत से ही किसानों के हक़ में संघर्ष करने वालों के प्रति अनर्गल बयानबाजी,अलोकतांत्रिक बर्ताव कर रही है जोकि शर्मनाक है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 2, 2021
दरअसल शुक्रवार शाम को किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर राजस्थान के अलवर जिले में हमला हुआ था। इस हमले में बीजेपी से जुड़े संगठन एबीवीपी के नेता कुलदीप सिंह यादव समेत कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राकेश टिकैत पर हुए हमले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। गहलोत ने कहा, 'अलवर में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत जी के काफिले पर BJP के लोगों द्वारा हमला निंदनीय है,दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। BJP किसान आंदोलन की शुरुआत से ही किसानों के हक़ में संघर्ष करने वालों के प्रति अनर्गल बयानबाजी,अलोकतांत्रिक बर्ताव कर रही है जोकि शर्मनाक है।'
Farm Leader Attack Rakesh Tikait Tatarpur intersection Alwar Rajasthan Car glass broken https://t.co/P2oD2gapDz
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 2, 2021
भाजपा किसानों के आंदोलन के ख़िलाफ़ इस प्रकार की हरकतों पर उतर आई है। राकेश टिकैत जी पर हुए हमले की मैं निंदा करता हूँ।राजस्थान सरकार को उन्हें पूर्ण सुरक्षा देना चाहिए
वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी राकेश टिकैत पर हुए हमले की निन्दा की है। दिग्विजय सिंह ने किसान नेता राकेश टिकैत को भी सुरक्षा दिए जाने की मांग की है। दिग्विजय सिंह ने कहा, 'भाजपा किसानों के आंदोलन के ख़िलाफ़ इस प्रकार की हरकतों पर उतर आई है। राकेश टिकैत जी पर हुए हमले की मैं निंदा करता हूँ।राजस्थान सरकार को उन्हें पूर्ण सुरक्षा देना चाहिए।'