बीजेपी नेताओं को हमला करना सिखाता है RSS, राकेश टिकैत पर हुए हमले के बाद राहुल गांधी ने साधा निशाना

किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर शुक्रवार को राजस्थान के अलवर जिले में हमला हुआ था, इसमें पुलिस ने एबीवीपी नेता समेत कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है

Publish: Apr 03, 2021, 06:52 AM IST

Photo Courtesy: NDTV
Photo Courtesy: NDTV

 

नई दिल्ली। किसान नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को आड़े हाथों लिया है। राहुल गांधी ने कहा है कि आरएसएस बीजेपी नेताओं को लोगों पर हमला करना ही सिखाता है। राहुल गांधी ने कहा है कि हम सब मिलकर संघ का सामना संग मिलकर करेंगे। और तीनों कृषि कानूनों को रद्द करवा कर ही दम लेंगे।

कांग्रेस नेता ने शनिवार सुबह ट्विट किया, 'उनका संघ हमला करना सिखाता है,अहिंसक सत्याग्रह किसान को निडर बनाता है।संघ का सामना संग मिलकर करेंगे- तीनों कृषि व देश विरोधी क़ानून वापस कराके ही दम लेंगे।' 

दरअसल शुक्रवार शाम को किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर राजस्थान के अलवर जिले में हमला हुआ था। इस हमले में बीजेपी से जुड़े संगठन एबीवीपी के नेता कुलदीप सिंह यादव समेत कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राकेश टिकैत पर हुए हमले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। गहलोत ने कहा, 'अलवर में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत जी के काफिले पर BJP के लोगों द्वारा हमला निंदनीय है,दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। BJP किसान आंदोलन की शुरुआत से ही किसानों के हक़ में संघर्ष करने वालों के प्रति अनर्गल बयानबाजी,अलोकतांत्रिक बर्ताव कर रही है जोकि शर्मनाक है।' 

वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भी राकेश टिकैत पर हुए हमले की निन्दा की है। दिग्विजय सिंह ने किसान नेता राकेश टिकैत को भी सुरक्षा दिए जाने की मांग की है। दिग्विजय सिंह ने कहा, 'भाजपा किसानों के आंदोलन के ख़िलाफ़ इस प्रकार की हरकतों पर उतर आई है। राकेश टिकैत जी पर हुए हमले की मैं निंदा करता हूँ।राजस्थान सरकार को उन्हें पूर्ण सुरक्षा देना चाहिए।'