IND vs SA Final Live: 17 साल का इंतजार खत्म, टीम इंडिया ने जीता विश्व कप का खिताब
बारबाडोस में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है। इस सीरीज में दोनों टीमों का परफॉर्मेंस शानदार रहा है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है।
T20 वर्ल्ड कप में भारत की शानदार जीत
बारबडोस से स्टेडियम में इंडिया ने पहले बैटिंग चुनी थी। पावरप्ले में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार के विकेट गिर गए थे। कोहली ने 72 और अक्षर पटेल ने 47 रन की पारी खेली। शिवम दुबे ने तेज रफ्तार से 27 रन बनाकर स्कोर 176 तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज और एनरिक नॉर्त्या ने 2-2 विकेट लिए। कगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने एक-एक विकेट लिया।
जवाबी पारी में साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बना सकी। हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए। हेनरिक क्लासन ने 27 बॉल पर 52 रन बनाए, जबकि डी कॉक ने 31 बॉल पर 39 रन की पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स ने 21 बॉल पर 31 और मिलर ने 17 बॉल पर 21 रन का योगदान दिया।
टीम इंडिया बनी विश्व विजेता
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप अपने नाम कर लिया है। भारत ने साउथ अफ्रीका को सात रनों से शिकस्त दिया।
अफ्रीका का छठा विकेट गिरा
जसप्रीत बुमराह ने मार्को यानेसन को क्लीन बोल्ड कर भारत को छठी सफलता दिलाई। उन्होंने यानेसन को 2 के स्कोर पर पवेलियन भेजा।
क्लासेन आउट
हार्दिक पंड्या ने हेनरिक क्लासेन को आउट कर भारत की मैच में वापसी कराई। क्लासेन 27 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए।
साउथ अफ्रीका को पहला झटका
जसप्रीत बुमराह ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई है। बुमराह ने ओपनर रीजा हैंड्रिक्स को क्लीन बोल्ड कर दिया। रीजा 5 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका को पहला झटका 7 रन पर लगा।
भारत ने दिया 177 रन का टारगेट
भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 177 रन का टारगेट रखा है। पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 7 विकेट पर 176 रन बनाए। कोहली ने सबसे अधिक 76 रन की पारी खेली जबकि साउथ अफ्रीका के लिए नॉर्किया और महाराज ने दो दो विकेट चटकाए।
अक्षर पटेल आउट
भारतीय टीम ने अपना चौथा विकेट अक्षर पटेल के रूप में खो दिया। अक्षर पटेल 47 रन बनाकर रन आउट हुए। भारत ने चौथा विकेट 106 रन पर गंवाया।
सूर्यकुमार यादव आउट
भारतीय क्रिकेट ने शुरुआती 5 ओवरों में अपने 3 विकेट गंवा दिए। सूर्यकुमार यादव को रबाडा ने क्लासेन के हाथों कैच कराया। सूर्या 4 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 5 ओवर में 3 विकेट पर 39 रन बनाए हैं।
पंत पवेलियन लौटे
केशव महाराज ने पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अपने ओवर की चौथी गेंद पर जाल में फंसाया, इसके बाद उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद पर ऋषभ पंत को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई।
रोहित शर्मा आउट
भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा है। रोहित शर्मा 9 रन बनाकर आउट हुए।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।
साउथ अफ्रीका का प्लेइंग 11
ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्या और तबरेज शम्सी।
भारत का प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।
तेज गेंदबाजों के लिए मुफीद है पिच
बारबाडोस की पिच पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा विकेट मिले हैं, यहां टूर्नामेंट में कुल 96 विकेट गिरे। तेज गेंदबाजों ने 62% और स्पिनर्स ने 33% विकेट लिए। जबकि 5% विकेट रनआउट या बाकी तरह से गिरे।
हालांकि, स्पिनर्स की इकोनॉमी यहां तेज गेंदबाजों के मुकाबले कम रही। खासतौर पर लेगस्पिनर्स इस पिच पर गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।
दो वर्षों से चल रही थी तैयारी
भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने बताया है कि मौजूदा टी20 विश्व कप योजना को लेकर भारतीय टीम की योजना पिछले दो वर्षों से चल रही थी। ख़ुद राहुल द्रविड़ से जानते हैं कि उन्होंने, भारतीय टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा ने मिलकर कैसे भारतीय टीम की रणनीति तैयार की?