शिवपुरी के मुंहासा में तीन दिन से बिजली गुल, फसल सूखने की आशंका से नाराज किसानों ने किया चक्काजाम
किसानों का कहना है कि बिजली न मिलने से उनकी फसलें सूखने की कगार पर हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है।
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंहासा गांव के पास रविवार सुबह किसानों ने खनियाधाना-ईसागढ़ रोड पर चक्काजाम कर दिया। किसान तीन दिनों से बिजली आपूर्ति ठप होने से नाराज थे। किसानों का कहना है कि बिजली न मिलने से उनकी फसलें सूखने की कगार पर हैं, जिससे उन्हें भारी नुकसान हो रहा है।
किसानों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिससे करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है, लेकिन विभाग द्वारा कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। किसानों ने आरोप लगाया कि जब वे समस्या की जानकारी लेने बिजली फीडर पर पहुंचे तो वहां ताला लगा मिला। कर्मचारियों ने भी बिजली आपूर्ति न होने का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।
किसानों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण उन्हें समय पर बिजली नहीं मिल पा रही है। आक्रोशित किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं होगी, तब तक चक्काजाम जारी रहेगा। इस प्रदर्शन के कारण खनियाधाना-ईसागढ़ रोड पर ट्रकों, बसों और निजी वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
सूचना मिलने पर मायापुर थाना पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने किसानों से बातचीत की और उन्हें जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों ने जाम खोल दिया और लगभग एक घंटे बाद आवागमन सामान्य हो सका।




