सलमान खान के साथ स्टेज शेयर न करें, भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लॉरेंस गैंग की धमकी
बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले से पहले भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी मिली है। उन्हें सलमान खान के साथ मंच साझा न करने की चेतावनी दी गई।
मुंबई। टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 का ग्रैंड फिनाले आज रविवार रात होने जा रहा है। शो के होस्ट सलमान खान विजेता के नाम की घोषणा करेंगे और इसी के साथ यह सीजन खत्म हो जाएगा। फिनाले को यादगार बनाने के लिए कई नामचीन सितारे मंच पर नजर आएंगे। इन्हीं मेहमानों में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह भी शामिल हैं। लेकिन फिनाले से ठीक पहले इस रंगीन शाम पर एक गंभीर साया पड़ गया है।
ग्रैंड फिनाले से पहले पावर स्टार पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी मिलने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह धमकी उन्हें सीधे फोन कॉल के जरिए दी गई। कॉल करने वाले ने साफ तौर पर चेतावनी दी कि वह सलमान खान के साथ मंच साझा न करें वरना इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं। यह कॉल उस समय आया जब पवन सिंह बिग बॉस के फिनाले के लिए अपनी परफॉर्मेंस की तैयारियों में जुटे हुए थे।
इस धमकी को हल्के में नहीं लिया गया। पवन सिंह की टीम ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद संबंधित एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई। पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि कॉल कहां से किया गया और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं। एहतियात के तौर पर पवन सिंह की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
गौर करने वाली बात यह है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम इससे पहले भी सलमान खान से जुड़ी धमकियों में सामने आते रहे हैं। बीते साल सलमान खान के मुंबई स्थित घर पर फायरिंग की घटना ने देशभर में सनसनी फैला दी थी। उसी पृष्ठभूमि में अब बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले से पहले पवन सिंह को मिली धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।
इन तमाम परिस्थितियों के बावजूद पवन सिंह अपने फैसले पर अडिग हैं। धमकी मिलने के बाद भी उन्होंने बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में शामिल होने और अपनी परफॉर्मेंस देने का निर्णय लिया है। उनकी टीम का कहना है कि इस कॉल को नजरअंदाज नहीं किया गया है। पुलिस पूरी गंभीरता से जांच कर रही है और कानून के तहत हर जरूरी कदम उठाया जाएगा।
अब सबकी निगाहें आज रात होने वाले बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले पर टिकी हैं। जहां एक ओर शो को अपना विजेता मिलेगा तो दूसरी ओर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह भी देखा जाएगा कि पवन सिंह मंच पर सलमान खान के साथ अपनी मौजूदगी से फिनाले की रौनक बढ़ाते हैं या नहीं।




