रायगढ़ RPF पोस्ट में MP के जवान की हत्या, साथी हेड कांस्टेबल ने गोलियों से भूना

रायगढ़ RPF पोस्ट में तड़के ड्यूटी विवाद के बाद हेड कॉन्स्टेबल एस. लादेर ने अपने बैचमेट पीके मिश्रा को सर्विस पिस्टल से चार गोलियां मारकर हत्या कर दी। रीवा निवासी मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पोस्ट सील किया गया है और आरोपी से गहन पूछताछ जारी है।

Publish: Dec 03, 2025, 01:44 PM IST

Photo Courtesy: DB
Photo Courtesy: DB

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुधवार तड़के एक बेहद गंभीर और सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां RPF पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान हुए विवाद में एक हेड कॉन्स्टेबल ने अपने ही बैचमेट व साथी अधिकारी को सर्विस पिस्टल से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक हेड कॉन्स्टेबल पी.के. मिश्रा मूल रूप से मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले थे और वर्तमान में परिवार के साथ रायगढ़ में रह रहे थे। वारदात सुबह करीब 4 बजे हुई। पुलिस ने जांजगीर-चांपा के भाटापारा के निवासी आरोपी हेड कॉन्स्टेबल एस. लादेर को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।

घटना उस समय हुई जब हेड कॉन्स्टेबल मिश्रा OHE पेट्रोलिंग ड्यूटी करके किरोड़ीमल से लौटे थे और पोस्ट में आराम कर रहे थे। उसी दौरान पोस्ट में टेलीफोन अटेंड ड्यूटी पर मौजूद आरोपी लादेर से किसी बात को लेकर उनकी बहस हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विवाद तेजी से बढ़ा और इसी बीच पोस्ट के कोने में रखी पिस्टल उठाकर लादेर ने मिश्रा के सिर और शरीर पर लगातार चार राउंड फायर कर दिए। गोलियां लगते ही मिश्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद आसपास ड्यूटी पर मौजूद हेड कॉन्स्टेबल पी. खलखो और जी.पी. यादव ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ें:मेंढक वाला मिड डे मील खा रहे हैं मध्य प्रदेश के बच्चे, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप

फायरिंग के बाद RPF और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया है। वारदात में इस्तेमाल हथियार को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। चूंकि घटना संवेदनशील थी इसलिए अधिकारियों ने तत्काल RPF पोस्ट को सील कर दिया है। पोस्ट के अंदर केवल जांच दल और मृतक के परिजनों को रहने की अनुमति दी गई है। जबकि, बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह रोक दिया गया है। बिलासपुर आईजी मुनव्वर खुर्शीद और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:जेडीयू MLA का शपथग्रहण बना चर्चा का विषय, पढ़ने और बोलने में अक्षम दिखीं विभा देवी

स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक, सुबह लगभग 6 बजे पोस्ट में भारी हलचल थी। हालांकि, गोली चलने की आवाज किसी ने नहीं सुनी लेकिन पोस्ट के बाहर तनावपूर्ण माहौल स्पष्ट दिखाई दे रहा था। दोनों अधिकारी न केवल एक ही पोस्ट पर तैनात थे बल्कि बैचमेट भी थे। उन्होंने साल 2001 में एक साथ RPF जॉइन किया था और लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे। मृतक मिश्रा ढाई से तीन साल पहले अनूपपुर से ट्रांसफर होकर रायगढ़ आए थे और यहां पत्नी व बेटी के साथ रहते थे। जबकि, उनका बेटा हैदराबाद में पढ़ाई कर रहा है। वहीं, आरोपी लादेर भी अपनी पत्नी और एक बेटे के साथ रायगढ़ में रह रहा था जबकि उसके दो बच्चे भाटापारा में रहते हैं।

यह भी पढ़ें:हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट में मानव बम की धमकी, मुंबई में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

दोनों के बीच किस बात पर विवाद हुआ यह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस हिरासत में आरोपी से पूछताछ कर रही है और अधिकारियों का कहना है कि हत्या की वजहों का स्पष्ट खुलासा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही संभव होगा। घटना के बाद से RPF परिसर में तनाव बना हुआ है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और RPF दोनों मिलकर संयुक्त जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:PAN आधार लिंकिंग की अंतिम तारीख नजदीक, नहीं करने पर हो सकती है परेशानी, दिसंबर से लागू हुए बड़े वित्तीय बदलाव