कोरोना वैक्सीन लगवाएं और सस्ते भोजन पाएं, भोपाल के रेस्टोरेंट्स में सर्टिफिकेट दिखाने पर बंपर डिस्काउंट

राजधानी भोपाल में 21 जून को वैक्सीनेशन का महाभियान, 600 सेंटर्स पर डेढ़ लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य, होटलों में 10 से 15 फीसदी मिलेगा डिस्काउंट

Updated: Jun 20, 2021, 04:54 PM IST

Photo Courtesy: Tripadvisor
Photo Courtesy: Tripadvisor

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कल योग दिवस के मौके पर वैक्सीनेशन के महाअभियान का आयोजन किया गया है। राजधानी के करीब 600 टीकाकरण केंद्रों पर डेढ़ लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रशासन ने हर तरह के प्रयास करने शुरू कर दिए हैं। उधर इस महाअभियान की सफलता के लिए भोपाल के होटलों में बंपर डिस्काउंट देने की तैयारी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक भोपाल के कई होटल व रेस्टोरेंट्स में सोमवार को वैक्सीन लगाने वाले लोगों को खाने के बिल पर 10 से 15% की डिस्काउंट दी जाएगी। इसके लिए संबंधित आउटलेट्स पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना पड़ेगा। रेस्टोरेंट्स में खाने की बिल पर छूट देने से संबंधित निर्देश भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने दिया है। ताकि वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके।

यहां मिलेगा डिस्काउंट

* सागर गैरे के सभी आठ आउटलेट्स
* विष्णु फास्ट फूड के सभी आउटलेट्स
* बापू की कुटिया के सभी आउटलेट्स
* मनोहर डेरी सभी के आउटलेट्स
* नूर उस सबाह होटल
* जहांनुमा पैलेस, जहांनुमा रिट्रीट
* साया जी होटल
* राजहंस होटल रेस्टाेरेंट के सभी आउटलेट्स
* वृंदावन ढाबा
* रंजीत होटल के सभी आउटलेट्स
* हकीम रेस्टारेंट के सभी आउटलेट्स
* जम जम रेस्टाेरेंट
* अलबेक रेस्टाेरेंट
* ICH इंडियन काफी हाउस के सभी आउटलेट्स
* मिलन रेस्टाेरेंट
* अमेर हट, अमेर ग्रीन होटल रेस्टाेरेंट