सागर के जंगलों में मिला सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक का शव, हत्या की आशंका

सागर के गौरझामर क्षेत्र अंतर्गत नयानगर गांव में सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक का शव 50 किमी दूर जंगल में मिला। परिजनों ने उनकी हत्या के पीछे चुनावी रंजिश का शक जताया है।

Updated: Oct 18, 2024, 06:36 PM IST

सागर के गौरझामर क्षेत्र अंतर्गत नयानगर गांव में सेवा सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक प्रहलाद लोधी का शव 50 किमी दूर जंगल में मिला है। वे गुरुवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी हत्या के पीछे चुनावी रंजिश का शक जताया है और पुलिस को दो-तीन संदिग्धों के नाम बताए हैं जो वारदात के बाद से लापता हैं। शव के गले से सोने की चेन और हाथ से अंगूठी गायब मिलने के कारण पुलिस लूट के इरादे से हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है।

प्रहलाद लोधी रोजाना सुबह 5 बजे टहलने के लिए गांव के बाहर बनी नर्सरी जाते थे और 7 बजे तक घर लौट आते थे। गुरुवार को वापस न लौटने पर परिवार ने उनकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद गौरझामर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। खोज के दौरान महाराजपुर थाना क्षेत्र के घुघरी मौजा जंगल में उनका शव मिला, जिसका सिर पत्थर से कुचला हुआ था। परिजनों ने शव की पहचान प्रहलाद लोधी के रूप में की।

पुलिस ने गांव के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक संदिग्ध कार उस रास्ते से गुजरती दिखी, जिससे प्रहलाद लोधी निकले थे, लेकिन तस्वीरें स्पष्ट नहीं थीं। देवरी एसडीओपी शशिकांत सरयाम के अनुसार, दो संदेहियों सरमन लोधी और टीकाराम लोधी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है।