अलीराजपुर में आदिवासी वर्ग की नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, पांच आरोपी गिरफ्तार
अलीराजपुर एसपी ने बताया कि सभी आरोपीगणों को पुलिस द्वारा सूचना मिलने के तुरंत बाद हिरासत में लिया गया। सभी से पूछताछ की जा रही है। सभी तरह के साक्ष्यों को एकत्रित किया जा रहा है।

अलीराजपुर। मध्य प्रदेश में बच्चियों और महिलाओं से दुष्कर्म की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अलीराजपुर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां आदिवासी वर्ग की एक नाबालिग छात्रा से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना अलीराजपुर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित एक गांव की है। एएसपी प्रदीप पटेल ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े 7 बजे पीड़ित बच्ची परीक्षा देकर अपनी मां की दुकान पर अकेली बैठी थी। उसकी बड़े बनाने की दुकान है। इस दौरान 5 युवक वहां पहुंचे। मौका पाकर इनमें से तीन ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। दो आरोपी दुकान के बाहर निगरानी करते रहे।
पीड़ित छात्रा के परिजनों ने बताया कि रात का समय था। बच्ची की आवाज सुनकर मां पहुंची तो 4 आरोपी भाग गए। एक को मौके से पकड़ लिया। परिजनों ने पुलिस से मांग कि है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। इन्हें छोड़ना नहीं चाहिए। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी भी आदिवासी समाज के बताए जा रहे हैं।
घटना सामने आने पर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं। यादव ने एक ट्वीट में लिखा है कि आदिवासियों से अत्याचार एवं नाबालिगों से दुष्कर्म के मामलों में मप्र देश में प्रथम स्थान पर है, अब अलीराजपुर के ग्राम बोरकुंआ में तेरह वर्ष की नाबालिग से घर में घुसकर सामूहिक दुष्कर्म की दुःखद घटना सामने आ रही है।दुष्कर्मियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।