ग्वालियर में 14 साल बाद होगा इंटरनेशल क्रिकेट मैच, 6 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला

ग्वालियर को भारत-बांग्लादेश सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले की मेजबानी दी गई है। यह मुकाबला नवनिर्मित माधव राव सिंधिया स्टेडियम में खेला जाएगा।

Updated: Aug 14, 2024, 09:24 AM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर अंचल के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। 14 साल के लंबे इंतजार के बाद यहां एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने जा रहा है। ग्वालियर को बांग्लादेश-भारत के बीच होने वाले मैचों में से पहले T20 मैच की मेजबानी मिली है।

BCCI ने अपने साल 2024-25 के होम कैलेंडर में बड़ा बदलाव किया है। BCCI ने जून में अपना घरेलू क्रिकेट कलेंडर जारी किया था, जिसमें भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले T20 सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में होना घोषित किया गया था। लेकिन, धर्मशाला स्टेडियम में हो रहे रेनोवेशन काम के कारण काफी विचारविमर्श के बाद आज इस कलेंडर में बड़े बदलाव किए गए। इस तरह पहले T20 मैच को धर्मशाला से शिफ्ट कर ग्वालियर कर दिया गया।

ग्वालियर में यहां आखिरी मैच 2010 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वन-डे इंटरनेशनल मैच हुआ था, जिनमें सचिन तेंदुलकर ने डबल सेंचुरी लगाकर इतिहास रचा था। बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं। उन्हें पिछले महीने भारतीय टी-20 टीम का नया कप्तान बनाया गया था।

ग्वालियर को मिली इस सौगात पर केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल 'X' पर साझा किया है। उन्होंने लिखा है कि, '14 साल का इंतजार हुआ पूरा! समस्त ग्वालियरवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 14 वर्ष के इंतजार के बाद शहर में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच, 6 अक्टूबर 2024 को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। नवनिर्मित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम (ग्वालियर) में आयोजित होने वाला यह T20 मैच निश्चित ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक सौगात होगा साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को एक नई शक्ति देगा।'