मध्य प्रदेश उपचुनाव 2020 Live Updates: मध्य प्रदेश में जनता का फैसला EVM में बंद, अब 10 को आएंगे नतीजे

मध्य प्रदेश उपचुनाव 2020 Voting Live Updates: मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर कल यानी मंगलवार को वोट डाले गए। कुल मिलाकर 69.83% फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। उनका फैसला अब EVM में बंद हो चुका है, जिसका एलान 10 नवंबर को मतगणना के बाद होगा। कुछ सीटों के अलावा इस उपचुनाव में वोटों का प्रतिशत काफी अच्छा रहा। आगर, हाटपिपल्या और बदनावर में 83 फीसदी से ज्यादा वोट डाले गए। ग्वालियर ईस्ट में सबसे कम 48.15 फीसटी मतदान हुआ। ये इकलौती ऐसी सीट रही जहां 50 फीसदी से कम मतदाताओं ने वोट डाले।

Updated: Nov 04, 2020 05:42 PM IST

28 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के आंकड़े

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों में करीब 70 फीसदी मतदान हुआ है। आगर में सबसे ज्यादा 83.75 फीसदी, हाटपिपल्या में 83.66 फीसदी और बदनावर में 83.20 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। ग्वालियर ईस्ट में सबसे कम 48.15 फीसदी मतदान हुआ। हरेक विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत आप नीचे टेबल में देख सकते हैं:

शाम 6.00 बजे मतदान का प्रतिशत

सीट मत प्रतिशत
आगर मालवा 83.75%
अंबाह 54.39%
अनूपपुर 73.28%
अशोक नगर 75.24%
बदनावर 83.20%
बमौरी 78.92%
भांडेर 71.59%
ब्यावरा 81.77%
डबरा 66.68%
दिमनी 61.06%
गोहद 54.42%
ग्वालियर 56.15%
ग्वालियर पूर्व 48.15%
हाटपिपल्या 83.66%
जौरा 69.00%
करैरा 73.68%
मलहरा 69.52%
मांधाता 73.44%
मेहगांव 61.18%
मुरैना 57.89%
मुंगावली 77.40%
नेपानगर 75.86%
पौहरी 76.02%
सांची 72.42%
सांवेर 78.01%
सुमावली 63.04%
सुरखी 71.97%
सुवासरा 82.61%

 

पूर्व सांसद बाबूलाल सोलंकी के घर पर फायरिंग

पूर्व सांसद बाबूलाल सोलंकी के घर पर फायरिंग

Photo Courtesy: Facebook

मुरैना के जौरी गांव में कांग्रेस के पूर्व सांसद बाबूलाल सोलंकी के निवास पर फायरिंग किए जाने की खबर है। बाबूलाल सोलंकी 1984 से 1989 के दौरान मुरैना से कांग्रेस के सांसद रह चुके हैं।

अंबाह, गोहद और सुमावली में भी औसत से काफी कम मतदान

ग्वालिय की दोनों विधानसभा सीटों के बाद सबसे कम मतदान अंबाह, गोहद और सुमावली में देखने को मिला। अंबाह में 51.65 फीसदी, गोहद में 52.88 फीसदी और सुमावली में 53.36 फीसदी लोगों ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

ग्वालियर में सबसे कम मतदान हुआ

आज जिन 28 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए उनमें सबसे कम मतदान ग्वालियर की दोनों सीटों पर देखने को मिला। ग्वालियर में 49.77 फीसदी तो ग्वालियर ईस्ट में सबसे कम 42.99 फीसदी लोगों ने ही मतदान किया।

शाम 6 बजे तक 66.28 फीसदी मतदान

मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर शाम 6 बजे तक 66.28% फीसदी मतदान हुआ है।  ये चुनाव आयोग के शुरुआती आंकड़े हैं, जिन्हें बाद में अपडेट भी किया जा सकता है। लेकिन कुल मिलाकर इस बार उपचुनाव में वोटों का प्रतिशत काफी अच्छा रहा है। बदनावर, आगर, ब्यावरा और हाटपिपल्या में 80 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सुवासरा में भी करीब 80 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। 

बदनावर में शाम 5 बजे तक 81.26 % मतदान

बदनावर विधानसभा उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 81.26 प्रतिशत रहा मतदान। बदनावर में मंत्री राजवर्धन दत्तीगांव के मुकाबले कमल पटेल के बीच कड़ा मुकाबला रहा।

मेहगांव में फर्ज़ी मतदान की कोशिश, बदमाशों ने की फायरिंग

मेहगांव में फर्ज़ी मतदान की कोशिश, बदमाशों ने की फायरिंग

Photo Courtesy: News 18

भिंड जिले के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले सोंधा गांव में उपद्रवियों ने मतदान केंद्र के बाहर फायरिंग करके दहशत फैलाने की कोशिश की। खबर है कि भिंड के मेहगांव में फर्ज़ी मतदान करने से रोकने पर एक मतदान केंद्र के बाहर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। ग्रामीणों के अनुसार बदमाशों ने लगभग 30 से 40 राउंड फायर किए। फायरिंग की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर भेजा गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि ग्रामीणों की सूचना के अनुसार 30 से 40 राउंड फायर किए गए। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

वोट डालने के बाद 90 वर्षीय महिला की मौत

राजगढ़/ब्यावरा में एक 90 वर्षीय महिला ने पोलिंग बूथ तक जाकर अपने मत का प्रयोग किया। लेकिन यह उनके जीवन का आखिरी पल साबित हुआ। घर पहुंचते ही उनकी मृत्यु हो गयी।

आगर विधानसभा में बम्पर 80% वोटिंग

खबर है कि आगर विधानसभा में बम्पर वोटिंग हो रही है। शाम 5 बजे तक मिली जानकारी के मुताबिक 80.49 % प्रतिशत मतदान हुआ है।
वहीं मप्र में अभी तक कुल 57.09 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

मेहगांव में इवीएम मशीन के साथ तोड़फोड़

मेहगांव में इवीएम मशीन के साथ तोड़फोड़

मेहगांव विधानसभा के गोरमी सर्किल के लिलोई ग्राम में असामाजिक तत्वों द्धारा EVM मशीन तोड़े जाने की खबर मिल रही है.. अभी इसका कारण पता नहीं चल सका है।

 

17 पोलिंग बूथों पर दोबारा मतदान की मांग, दिग्विजय सिंह ने लगाया बूथ क़ब्ज़ा करने का आरोप

दिग्विजय सिंह का आरोप है कि सब-इंस्पेक्टर रवींद्र शर्मा बरौनी थाना जिला दतिया, माननीय गृहमंत्री जी का भानजा दामाद हैं। वो खुलेआम अपने साथ दूसरी गाड़ी में गुंडा प्रवृति के लोगों को लेकर घूम रहे हैं और जबरदस्ती वोट डलवा रहे हैं। उसकी शिकायत हमने माननीय चुनाव आयोग को की है। दिग्विजय सिंह कांग्रेस नेता ने मांग की है कि 17 पोलिंग बूथों पर दोबारा मतदान हो। उनका आरोप है कि यहां बूथ कैपचरिंग हुई है।

 

गुना में बीजेपी के जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिकरवार के खिलाफ केस दर्ज

गुना में बीजेपी के जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिकरवार समेत तीन लोगों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया है। आरोप है कि सिकरवार बमोरी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं, फिर भी वे इस इलाके में घूम रहे थे।

सांवेर में मतदान के लिए दोपहर बाद बंद करवाई गई दुकानें

सांवेर में मतदान के लिए दोपहर बाद बंद करवाई गई दुकानें

Photo Courtesy: Nai Dunia

सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 3 बजे तक 63.74 फीसदी मतदान हो चुका है। लेकिन मीडिया में आई खबरों के मुताबिक दोपहर तक यहां मतदान का प्रतिशत अच्छा नहीं था, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने लसूड़िया, तलावलीचांदा ओर मंगलिया क्षेत्र की दुकानें बंद करवाईं। प्रशासन की तरफ से दोपहर बाद लोगों से वोट डालने की अपील भी की गई। इन प्रयासों से आखिरकार मतदान की रफ्तार बढ़ी। जिन 28 विधानसभा सीटों पर आज चुनाव हो रहे हैं, उनमें सांवेर सबसे हॉट सीटों में शामिल मानी जा रही है। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार तुलसीराम सिलावट और प्रेमचंद गुड्डू के बीच है। 

दोपहर 3 बजे तक 28 सीटों पर मतदान का प्रतिशत

दोपहर 3 बजे तक 28 सीटों पर मतदान का प्रतिशत

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक मध्य प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत न्यूनतम 35.23 फीसदी से लेकर अधिकतम 72.36 फीसदी के बीच था। हरेक विधानसभा में मतदान का प्रतिशत आप नीचे टेबल में देख सकते हैं:

दोपहर 3.00 बजे की वोटिंग की स्थिति

सीट मत प्रतिशत
आगर मालवा 70.14%
अंबाह 44.01%
अनूपपुर 54.79%
अशोक नगर 59.30%
बदनावर 72.36%
बमौरी 68.64%
भांडेर 60.67%
ब्यावरा 72.14%
डबरा 49.20%
दिमनी 52.78%
गोहद 44.64%
ग्वालियर 38.82%
ग्वालियर पूर्व 35.23%
हाटपिपल्या 63.64%
जौरा 55.00%
करैरा 50.40%
मलहरा 60.64%
मंधाता 56.65%
मेहगांव 50.27%
मुरैना 45.20%
मुगावली 46.79%
नेपानगर 62.97%
पौहरी 65.01%
सांची 60.08%
सांवेर 63.74%
सुमावली 41.79%
सुरखी 62.22%
सुवासरा 70.97%

 

मध्य प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 56.79% मतदान

मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में आज दोपहर 3 बजे तक कुल मिलाकर 56.79 फीसदी मतदान हो चुका है। सबसे ज्यादा 72.36 फीसदी वोट धार जिले की बदनावर विधानसभा सीट पर डाले गए हैं। जबकि सबसे कम 35.23 फीसदी मतदान ग्वालियर ईस्ट की सीट पर हुआ है।

मध्य प्रदेश में दोपहर 2 बजे तक 42.98% मतदान

मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में आज दोपहर 2 बजे तक कुल मिलाकर 42.98 फीसदी मतदान हो चुका है। सबसे ज्यादा 57.37 फीसदी मतदान ब्यावरा विधानसभा सीट पर हुआ है। सबसे कम 25.49 फीसदी मतदान ग्वालियर ईस्ट की सीट पर दर्ज किया गया है।

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वोट डाला

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपनी पत्नी किरण तोमर के साथ मतदान किया। उन्होंने मुरार के बारादरी चौराहे के सरकारी स्कूल में अपने परिवार के साथ वोट डाला। तोमर ने सभी 28 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने का दावा भी किया है।

 

 

 

गोहद में कांग्रेस,बीजेपी, बीएसपी के उम्मीदवार नज़रबंद किए गए

मध्य प्रदेश की गोहद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस, बीजेपी और बीएसपी के उम्मीदवारों को पुलिस-प्रशासन ने नज़रबंद कर दिया है। बीजेपी उम्मीदवार रणवीर जाटव, कांग्रेस के प्रत्याशी मेवाराम जाटव और बीएसपी के यशवंत पटवारी, तीनों को ही पीडब्ल्यूडी के सर्किट हाउस में नज़रबंद किया गया है। न्यूज़ एजेंसी वार्ता के मुताबिक तीनों उम्मीदवारों को शांति भंग की आशंका के चलते नज़रबंद किया गया है।

28 विधानसभाओं में दोपहर 1 बजे तक औसतन 38.82% मतदान

मध्य प्रदेश की जिन 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें आज दोपहर 1 बजे तक औसतन 38.82 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया था। सबसे ज्यादा 53.64 फीसदी मतदान आगर मालवा विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम 29.07 फीसदी मतदान शिवपुरी में दर्ज किया गया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया का सभी 28 सीटें जीतने का दावा

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में मतदाताओं से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। सिंधिया ने खुद मतदान करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सभी सीटों पर बीजेपी के जीतने की उम्मीद भी जाहिर की।

सिंधिया ने अपनी ये अपील ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा है, "मध्यप्रदेश के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है, आज 28 सीटों पर मतदान होने जा रहा है। आज मैंने एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में मतदान कर अपने अधिकार का प्रयोग और कर्तव्य का निर्वहन किया है। मेरी अपील है कि आप सभी भी अपने अधिकार का उपयोग करते हुए मतदान करें।"

 

ध्यान रहे कि कोरोना काल के दौरान मध्य प्रदेश में इतिहास के सबसे बड़े विधानसभा उपचुनाव ज्योतिरादित्य सिंधिया के पाला बदलकर कमलनाथ सरकार गिराने की वजह से ही हो रहे हैं। 

शिवराज के मंत्री गोपाल भार्गव पर केस, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

शिवराज के मंत्री गोपाल भार्गव पर केस, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

Photo Courtesy: MP Breaking News

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज हुआ है। उनके खिलाफ यह केस बीती रात  बाजना में मतदाताओं की बैठक करने की शिकायत मिलने के बाद दर्ज किया गया है। 

सुमावली में वोट डालने से रोके गए मतदाता, थाने का किया घेराव

मुरैना जिले के सुमावली विधानसभा क्षेत्र तहत आने वाले पिपरीपुरा के कुशवाहा समाज के लोगों ने दबंगों द्वारा वोट डालने से रोके जाने का आरोप लगाया है। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हो रही दबंगों की इस गुंडागर्दी से नाराज़ कुशवाह समाज के लोगों ने सुमावली थाने का घेराव भी किया है। सुमावली में कांग्रेस उम्मीदवार अजब सिंह कुशवाह की टक्कर बीजेपी के उम्मीदवार और शिवराज सरकार के मंत्री ऐदल सिंह कंसाना से है। 

 

सांवेर में कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्‌डू ने लगाया फर्जी मतदान की कोशिश का आरोप

सांवेर में कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्‌डू ने लगाया फर्जी मतदान की कोशिश का आरोप

Photo Courtesy: Bhaskar

मध्य प्रदेश की सबसे हॉट कही जाने वाली सांवेर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्‌डू ने बायपास क्षेत्र में बनाए गए निजी मेडिकल कॉलेज में फर्जी मतदान का आरोप लगाया है। गुड्‌डू का आरोप है कि इस केंद्र पर एक भी महिला पुलिस की तैनाती नहीं की गई है और मतदान केंद्र पर कुछ लोग फर्जी आईडी कार्ड के जरिए मतदान करवाने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि इस मतदान केंद्र में एक बच्ची मतदान करने आई तो उसे मतदान दल ने रोककर बाहर निकाल दिया। फर्जी आधार कार्ड के जरिए मतदान की कोशिश भी हो रही है। प्रेमचंद गुड्डू ने इस बारे में कलेक्टर, ऑब्जर्वर और एसडीएम से शिकायत की है। कांग्रेस उम्मीदवार का कहना है कि इस कॉलेज में मतदान केंद्र बनाए जाने पर उन्होंने शुरू से ही एतराज किया था। उनके मुताबिक इस निजी कॉलेज का मालिक कई बार जेल जा चुका है। ऐसी जगह पर केंद्र बनाया जाना ठीक नहीं था। यह काेविड का रेड जाेन अस्पताल भी है। सांवेर में कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचंद गुड्डू की टक्कर बीजेपी के तुलसी सिलावट से है।

सुबह 11 बजे तक 26.60 फीसदी मतदान

सुबह 11 बजे तक 26.60 फीसदी मतदान

Photo Courtesy: Bhaskar

मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों पर जारी उपचुनाव के दौरान सुबह 11 बजे तक 26.60 फीसदी मतदान हो चुका है। सबसे ज्यादा 35.39 फीसदी मतदान बदनावर विधानसभा सीट पर हुआ है, जबकि ग्वालियर ईस्ट में सबसे कम 16.36 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले हैं। 

सुमावली विधानसभा के लिए पिपरसा गांव में गोलीबारी, बूथ कब्जाकर जबरन वोटिंग

मुरैना के सुमावली विधानसभा के लिए पिपरसा गांव में गोलीबारी, बूथ पर कब्जा कर जबरन डाले वोट रहे हैं बीजेपी के लोग। एदल सिंह कंसाना भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों पर आरोप, मतदाता को पर्ची फाड़कर की मारपीट। एक व्यक्ति के घायल होने की खबर

सांवेर में कांग्रेसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

सांवेेर विधानसभा क्षेत्र के तलावली चांदा क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हाे गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आराेप लगाया है कि बीजेपी के कार्यकर्ता मतदाताओं को बहला-फुसलाकर बीजेपी के पक्ष में वाेट डालने के लिए दबाव बना रहे हैं। इसी मसले को लेकर दोनों दलों के कार्यकर्ता आपस में उलझ पड़े। हालांकि पुलिस ने जल्द ही मौके पर पहुंचकर मामले काे संभाल लिया। गौरतलब है कि सांवेर इस उपचुनाव के सबसे महत्वपूर्ण चुनावी मुकाबलों में शामिल है, जहां बीजेपी के तुलसीराम सिलावट और कांग्रेस के प्रेमचंद्र गुड्‌डू के बीच भिड़ंत है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में डाला वोट, बीजेपी की जीत का किया दावा

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में डाला वोट, बीजेपी की जीत का किया दावा

Photo Courtesy: Bhaskar

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वोट डालने के बाद विक्ट्री साइन दिखाते हुए कहा, जनता का पूरा समर्थन बीजेपी के साथ है। सिंधिया ने कहा- 'आज मध्य प्रदेश के लिए बेहद महत्वपूर्ण दिन है। 28 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव हो रहे हैं। मैंने मतदान के अधिकार का उपयोग किया है। मेरा निवेदन है कि एक-एक व्यक्ति मतदान करे। कोविड से बचाव की सारी व्यवस्थाएं हैं। ये प्रजातंत्र के महत्व की लड़ाई है। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी सीटों पर कमल का फूल खिलेगा।' ज्योतिरादित्य सिंधिया वोट डालने से पहले मतदान केंद्र के बाहर अपनी मामी और पूर्व मंत्री माया सिंह से भी मिले। 

अनूपपुर के बीजेपी उम्मीदवार बिसाहूलाल ने अपने गांव में किया मतदान

अनूपपुर के बीजेपी उम्मीदवार बिसाहूलाल ने अपने गांव में किया मतदान

Photo Courtesy: Nai Dunia

अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह ने परासी गांव के मतदान केंद्र क्रमांक 170 में मतदान किया। बिसाहूलाल पत्नी, बेटों और बहुओं समेत अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से मध्य प्रदेश के सुख समृद्धि और अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मतदान की अपील की। 

आगर-मालवा से कांग्रेस उम्मीदवार विपिन वानखेड़े और उनकी पत्नी ने किया मतदान

आगर-मालवा से कांग्रेस उम्मीदवार विपिन वानखेड़े और उनकी पत्नी ने किया मतदान

आगर-मालवा से कांग्रेस उम्मीदवार विपिन वानखेड़े और उनकी पत्नी ने किया मतदान। 2018 के चुनाव में भी कांग्रेस के प्रत्याशी रहे विपिन बहुत मामूली अंतर से हार गए थे। इसलिए कांग्रेस ने उनपर दोबारा दांव चला है। विपिन वानखेड़े का मुकाबला मनोहर ऊंटवाल के बेटे मनोज ऊंटवाल से है। जो बीजेपी के उम्मीदवार हैं।

मेहगांव उपचुनाव में शांतिपूर्ण मतदान

मेहगांव उपचुनाव में शांतिपूर्ण मतदान

मेहगांव के मेहंदा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है। यहां हेमंत कटारे और बीजेपी के ओपीएस भदौरिया के बीच है। हालांकि बीएसपी ने योगेश मेधा सिंह नरवरिया को मैदान में उतारकर मुकाबले को त्रिकोणीय रंग दे दिया है। लेकिन भदौरिया साल 2018 में कांग्रेस के टिकट पर जीते थे, वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। 

 

मध्य प्रदेश में सुबह 10 बजे तक 11.43% वोटिंग

मध्य प्रदेश में सुबह 10 बजे तक 11.43% वोटिंग

Photo Courtesy: Bhaskar

मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 10 दस बजे तक सभी 28 सीटों पर औसतन 11.43 फीसदी मतदान हो चुका है। धार में सबसे ज़्यादा 17.47 फीसदी वोटिंग हुई है, तो अनूपपुर में सबसे कम 6 प्रतिशत लोगों ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।

सुमावली में टीवी 18 के रिपोर्टर दुष्यंत सिकरवार पर गोली चली

सुमावली विधानसभा क्षेत्र में न्यूज़ चैनल टीवी 18 के रिपोर्टर दुष्यंत सिकरवार पर गोली चली है। ये वो विधानसभा सीट है, जहां मुख्य चुनावी मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार ऐदल सिंह कंसाना और कांग्रस के अजब कुशवाहा में है।  

मुरैना के सुमावली में फायरिंग, युवक घायल, मतदान रुका

मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा सीट के तहत आने वाले एक इलाके में पोलिंग बूथ पर फायरिंग हुई है, जिसमें एक युवक गोली लगने से घायल हो गया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एदल सिंह के लोगों ने हमला किया है। इस हमले में एक आम आदमी घायल हुआ है। ये वारदात सुमावली सीट के जतावर पोलिंग बूथ पर हुई है। गोली चलने के बाद मतदान फिलहाल रोक दिया गया है। 

खबर है कि tv18 के स्थानीय रिपोर्टर दुष्यंत सिकरवार के ऊपर भी गोली चला दी।

कमलनाथ की अपील, सच्चाई का साथ दें मतदाता

कमलनाथ की अपील, सच्चाई का साथ दें मतदाता

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में उपचुनाव के मौके पर मतदाताओं से सच्चाई का सथ देने की अपील की है। उन्होंने ट्विटर के जरिये मतदाताओं को अपने एक-एक वोट की अहमियत समझकर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए सोच-समझकर मतदान करने का अनुरोध किया है।
ट्वीट के जरिए प्रदेश के मतदाताओं को संदेश देते हुए कमलनाथ ने कहा है, "प्रिय साथियों, आपसे आग्रह है कि घरों से निकलिये और लोकतंत्र बचाने के लिये मतदान करिये। आपका एक-एक मत लोकतंत्र व संविधान की रक्षा में सहभागी बनेगा, जनमत का सम्मान बढ़ायेगा, प्रदेश के नवनिर्माण में सहभागी होगा, अवसरवादी ताक़तों को सबक़ सिखायेगा। निर्भीक होकर, बग़ैर किसी प्रलोभन में आये, प्रदेश की एक नई तस्वीर व पहचान बनाने के लिये मतदान अवश्य करे। उपचुनावो के क्षेत्र के जागरूक मतदाताओं से विनम्र अपील - आज वो अवसर आ गया है, जब हमें अपने बहुमूल्य मत का उपयोग कर सच्चाई का साथ देना है। ये उपचुनाव कोई साधारण चुनाव नही है, यह चुनाव प्रदेश के भविष्य की दशा-दिशा तय करेंगे, देश भर में स्वच्छ, नैतिक व ईमानदार राजनीति का संदेश देंगे।"

 

 

डबरा के दो मतदान केंद्रों पर देर से शुरू हुई वोटिंग

ग्वालियर की डबरा विधान सभा सीट के पोलिंग बूथ 211 और 212 पर दो इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें EVM देर से शुरू हो सकीं। सुबह 7 बजे मतदान इन दोनों केंद्रों की मशीनें ऑन नहीं हो पा रही थीं। इस दौरान मतदान के लिए पहुंचे लोगों को टोकन तो दे दिए गए, लेकिन वोटिंग शुरू नहीं हो पा रही थी। काफी मुश्किलों के बाद करीब डेढ़ घंटे देरी से मतदान शुरू किया गया।

दिग्विजय सिंह ने कहा, EVM हैक हो सकती है

दिग्विजय सिंह ने कहा, EVM हैक हो सकती है

Photo Courtesy: Digvijayasingh.in

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर हो रहे मतदान के दिन एक बार फिर से EVM का मसला उठाया है। दिग्विजय सिंह ने सवाल किया है कि जब दुनिया के तमाम विकसित देश EVM पर भरोसा नहीं करते तो भारत में इनके इस्तेमाल की ऐसी ज़िद क्यों है? उन्होंने ट्विटर के जरिये ये मुद्दा उठाते हुए लिखा है, "Countries Using Ballot Paper for Voting तकनीकी युग में विकसित देश EVM पर भरोसा नहीं करते पर भारत व कुछ छोटे देशों में EVM से चुनाव होते हैं। विकसित देश क्यों नहीं कराते? क्योंकि उन्हें EVM पर भरोसा नहीं है। क्यों? क्योंकि जिसमें चिप है वह हैक हो सकती है।"

मतदान से पहले पत्नी के साथ मंदिर पहुंचे सिलावट

मतदान से पहले पत्नी के साथ मंदिर पहुंचे सिलावट

Photo Courtesy: Bhaskar

सांवेर से उपचुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने आज मतदान से पहले सुबह-सुबह घर पर हवन-पूजन किया और फिर पत्नी के साथ हाथों में कमल का फूल लिए भगवान की शरण में पहुंचे। सिलावट ने कार से ही मीडिया को देख विक्ट्री का साइन दिखाया। सिलावट ने मतदान के दिन एक ट्वीट भी लिखा है, जिसमें सभी सीटों पर बीजेपी की जीत और उपचुनाव के बाद भी शिवराज चौहान की सरकार बने रहने की उम्मीद जाहिर की गई है। 

सांवेर में सुबह से मतदाताओं की लंबी लाइन

सांवेर में सुबह से मतदाताओं की लंबी लाइन

मध्य प्रदेश की सांवेर विधानसभा सीट इस उपचुनाव की सबसे हॉट सीट कही जा रही है। यहां सुबह से ही लगी मतदाताओं की लंबी कतार देखकर भी ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि मुकाबला दिलचस्प है। यहां कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचंद्र गुड्‌डू का मुकाबला कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए तुलसीराम सिलावट से है। चुनाव प्रचार के दौरान भी यह सीट किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में रही है। सबसे ताज़ा मामला सिलावट पर साड़ियां बंटवाने के आरोप है, जिसे लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग भी गई है। बहरहाल, आज सुबह यहां मतदाताओं की लंबी कतार नज़र आ रही है। मतदान केंद्र पर कोरोना गाइडलाइंस का ख्याल रखने की पूरी कोशिश हो रही है।

सुरखी में वोटिंग की रफ्तार कुछ सुस्त, कोरोना गाइडलाइंस का खास ख्याल

सुरखी में वोटिंग की रफ्तार कुछ सुस्त, कोरोना गाइडलाइंस का खास ख्याल

Photo Courtesy: Nai Dunia

सागर जिले की सुरखी विधानसभा सीट पर मतदान सुबह-सुबह शुरू हो गया है। यहां बीजेपी के गोविंद सिंह राजपूत और कांग्रेस की पारुल साहू में कड़ा मुकाबला है। ठंड और कोरोना गाइडलाइंस के पालन के कारण यहां मतदान की रफ्तार कुछ धीमी है। पोलिंग बूथ के बाहर लाइन लगाने में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है। मतदान से पहले मतदाताओं का टेंप्रेचर चेक हो रहा है और हाथ भी सैनिटाइज़ किए जा रहे हैं। सागर जिले के सभी मतदान केंद्रों में दो दरवाजों का इंतज़ाम किया गया है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बेहतर तरीके से किया जा सके।

बदनावर विधानसभा सीट पर जारी है मतदान

बदनावर विधानसभा सीट पर जारी है मतदान

Photo Courtesy: Nai Dunia

धार जिले की बदनावर विधानसभा सीट पर मतदान सुबह सुबह ही शुरू हो गया। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और कांग्रेस के प्रत्याशी कमल पटेल के बीच है। कोरोना से बचाव के लिए चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी पीपीई किट का इस्तेमाल करते नजर आए। पोलिंग पूथ में दाखिल होने से पहले मतदाताओं का टेंपरेचर चेक किया जा रहा है। बदनावर विधानसभा सीट पर 2 लाख 4 हजार मतदाता हैं, जिन्हें आज उम्मीदवारों की किस्मत का फैसल करना है।

डबरा में इमरती देवी ने डाला वोट

डबरा में इमरती देवी ने डाला वोट

डबरा में बीजेपी उम्मीदवार इमरती देवी ने सबसे पहले किया मतदान। उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपनी जीत का भरोसा जाहिर करते हुए कहा,  'यह चुनाव मेरी जनता लड़ रही है!'

ग्वालियर के डबरा में 45 मिनट तक बंद रही EVM

डबरा में एक पोलिंग केंद्र पर करीब पौन घंटे तक मशीन खराब रही। इसके चलते देर से वोटिंग शुरू हुई।​​​​​​