रेलवे किराए में बढ़ोतरी का विरोध, कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने फैसला वापस लेने की मांग की

विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार के रेलवे किराए में बढ़ाए गए दामों का विरोध किया है। सरकार से अपने फैसले को तत्काल वापिस लेने की मांग की है। केंद्र सरकार ने जुलाई माह से रेलवे के टिकटों में बढ़ोतरी की है। चाहे आप एसी में सफर करे या स्लीपर कोच में अब से यात्रियों को रेलवे के नए टिकट दर पर सफर करना होगा।

Updated: Jul 02, 2025, 02:40 PM IST

Image Courtesy: जनता से रिश्ता
Image Courtesy: जनता से रिश्ता

केंद्र सरकार ने रेलवे किराए में बढ़ोतरी कर दी है। किराए में वृद्धि 1 जुलाई से लागू हो गई है। विपक्षी दलों ने अब इस फैसले के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने केंद्र के इस निर्णय की आलोचना की है और इस फैसले को तत्काल वापस लेने की मांग की है।

विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार के रेलवे किराए में बढ़ाए गए दामों का विरोध किया है। सरकार से अपने फैसले को तत्काल वापिस लेने की मांग की है। केंद्र सरकार ने जुलाई माह से रेलवे के टिकटों में बढ़ोतरी की है। चाहे आप एसी में सफर करे या स्लीपर कोच में अब से यात्रियों को रेलवे के नए टिकट दर पर सफर करना होगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच रोकी गई चारधाम यात्रा, यमुनोत्री मार्ग पर बादल फटा, 9 मजदूर लापता 

कर्नाटक सीएम सिध्दारमैया ने केंद्र के इस निर्णय की आलोचना की और सरकार से इस फैसले को रद्द करने के लिए कहा है। सिध्दारमैया ने “एक्स” पर लिखा..रेल किराए में बढ़ोतरी इसका खामियाजा कौन भुगतेगा। छात्र, मजदूर, आम नागरिक और छोटे व्यापारी। वे यहां भी नहीं रूके आगे वे बोले, जब हमने किसानों की मदद के लिए राज्य में जब दूध के दाम बढ़ाए थे। तब तो भाजपा सड़कों पर उतर गई थी, शोर मचा रही थी। लेकिन, फिर अब क्या हुआ जब भाजपा नेतृत्व वाली ही केंन्द्र रेलवे के किराए बढ़ाए तो इस पर चुप्पी साधी है। 

 रेलवे मंत्रालय ने सोमवार को एक परिपत्र जारी किया था। जिसमें बढ़े हुए किराए की जानकारी दी गई। एक जुलाई से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के गैर-वातानुकूलित श्रेणी में 1 पैसा प्रति किलोमीटर वृध्दि तो वहीं वातानुकूलित क्लास में 2 रूपए प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाने की घोषणा की  गई है।