Farmer Protest Live Update: हजारों किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, केंद्रीय मंत्रियों के बयानों से किसान नेता नाराज़
कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ किसानों के आंदोलन का आज 43वां दिन, कल होनी है सरकार के साथ आठवें दौर की वार्ता, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा मई 2024 यानी अगले लोकसभा चुनाव तक डटे रहने को हैं तैयार
किसान आंदोलन के मुद्दे पर पंजाब के बीजेपी नेताओं से अमित शाह की मुलाकात
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन के मुद्दे पर आज पंजाब के बीजेपी नेता गृह मंत्री अमित शाह से मिल रहे हैं। इस मुलाकात में पंजाब के बीजेपी नेता हरजीत ग्रेवाल, सुरजीत ज्याणी और विजय सांपला शामिल हो रहे हैं।
किसानों के बारे में सरकार का दोहरा रवैया : किसान नेता
कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के ट्रैक्टर मार्च में शामिल नेताओं में मोदी सरकार के रवैये को लेकर भारी नाराज़गी है। किसानों के ट्रैक्टर मार्च में शामिल किसान नेताओं सतनाम सिंह पन्नू, सरवन सिंह पंढेर, स्वर्ण सिंह चटला, जसबीर सिंह पिंडी ने कहा कि मोदी सरकार देश के करोड़ों नागरिकों की आवाज़ अनसुनी कर रही है। किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार एक तरफ किसानों के मसले सुलझाने के लिए उनके साथ खुले दिल से बातचीत करने के दावे करती है, लेकिन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल जैसे नेता बयान देते हैं कि देश के किसान संगठन कृषि कानूनों के पक्ष में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्रियों के ऐसे बयान किसानों के बारे में मोदी सरकार के दोहरे रवैये का सबूत हैं।
नोएडा के महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली की तरफ़ बढ़ी किसानों की ट्रैक्टर रैली

ट्रैक्टर पर सवार किसानों के एक जत्थे ने नोएडा के महामाया फ्लाईओवर से दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर तरफ भी कूच किया। ट्रैक्टरों के इस जुलूस में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों के किसान शामिल हुए। किसानों के ट्रैक्टर मार्च के एलान के मद्देनज़र इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।
टिकरी बॉर्डर पर आधे कपड़ों में किसानों का प्रदर्शन

कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर बिना शर्ट-बिना कुर्ते के जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। दिल्ली की ज़बरदस्त ठंड और बारिश के बीच हुए इस प्रदर्शन में ज़्यादातर युवा किसानों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी भी की।
मई 2024 तक आंदोलन करने को तैयार: राकेश टिकैत
भारती किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि देश के किसान मई 2024 तक आंदोलन करने के लिए तैयार हैं, जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। मई 2024 में देश की मौजूदा केंद्र सरकार का कार्यकाल खत्म होगा और नई सरकार का गठन होगा। जाहिर है राकेश टिकैट अपने इस बयान के जरिये मोदी सरकार को अगले आम चुनाव तक विरोध जारी रखने का एलान कर रहे हैं।
सरकार के साथ 8वें दौर की वार्ता से पहले किसानों का ट्रैक्टर मार्च
कृषि कानूनों का विरोध कर रहे 40 किसान संगठनों ने आज ट्रैक्टर मार्च निकालकर सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है। किसानों की सरकार के साथ आठवें दौर की वार्ता कल यानी शुक्रवार को होनी है। जाहिर है आज का ट्रैक्टर मार्च उस वार्ता से पहले सरकार पर दबाव बढ़ाने का काम करेगा।
इस ट्रैक्टर मार्च में शामिल हजारों किसानों का कहना है कि आज की रैली गणतंत्र दिवस को होने वाले प्रदर्शन की रिहर्सल है। किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। दिल्ली के कई रास्ते भी इस वजह से बंद कर दिए गए।
किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर दिया मज़बूत इरादों का संकेत
नई दिल्ली। मोदी सरकार के कृषि क़ानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने आज दिल्ली के आसपास हाईवे पर ट्रैक्टर रैली निकालकर अपने मज़बूत इरादों का संकेत दे दिया। केएमपी एक्सप्रेस लेकर दिल्ली-नोएडा बॉर्डर तक जगह-जगह किसानों ने ऐसा ही किया। तीनों नए कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे अन्नदाताओं के आंदोलन का आज 43वां दिन है। कंपकंपाने वाली सर्दी और बारिश के बावजूद बुलंद हौसले के साथ आंदोलन कर रहे किसान किसी भी हालत में अपनी मांगें पूरी हुए बिना वापस लौटने के मूड में नहीं हैं।