Rupee All-Time Low: रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, 1 डॉलर के मुकाबले 90.56 पर आया

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 24 पैसे गिरकर नए ऑल-टाइम लो 90.56 पर पहुंच गया।

Updated: Dec 12, 2025, 10:53 AM IST

नई दिल्ली। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नई ऐतिहासिक गिरावट के स्तर पर पहुंच गया। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 24 पैसे गिरकर नए ऑल-टाइम लो 90.56 पर पहुंच गया। भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता और विदेशी फंड की लगातार निकासी ने निवेशकों की भावनाओं को प्रभावित किया है। फॉरेक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि कीमती धातुओं की वैश्विक कीमतों में उछाल के बीच आयातकों द्वारा आक्रामक डॉलर खरीद के कारण रुपया दबाव में है।

गुरुवार को रुपया 38 पैसे गिरकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर 90.32 पर बंद हुआ था। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आज 90.43 पर खुला। इसके बाद यह और गिरकर 90.56 पर आ गया जो पिछले बंद भाव से 24 पैसे की गिरावट दर्शाता है। इस बीच डॉलर इंडेक्स 0.02 प्रतिशत बढ़कर 98.37 पर कारोबार कर रहा था।

इस साल रुपये में 5 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है और यह टर्किश लीरा और अर्जेंटीना के पेसो के बाद सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली प्रमुख करेंसी है।  1 जनवरी 2025 को रुपया डॉलर के मुकाबले 85.70 के स्तर पर था। जानकारों का मानना है कि तेजी से बदलते वैश्विक माहौल, भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता में देरी और विदेशी निवेश के संभावित बाहर जाने की आशंका, इन तीनों ने रुपये पर ऐसा दबाव बनाया है कि लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

रुपए में गिरावट का मतलब है कि भारत के लिए चीजों का इम्पोर्ट महंगा होना है। इसके अलावा विदेश में घूमना और पढ़ना भी महंगा हो गया है। मान लीजिए कि जब डॉलर के मुकाबले रुपए की वैल्यू 50 थी, तब अमेरिका में भारतीय छात्रों को 50 रुपए में 1 डॉलर मिल जाता था। अब 1 डॉलर के लिए छात्रों को 90.56 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इससे छात्रों के लिए फीस से लेकर रहना-खाना और अन्य चीजें महंगी हो जाएंगी।