छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ CAF कैंप में फायरिंग, जवान ने सो रहे साथी को मारी गोली
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के घाघरा गांव स्थित CAF बटालियन कैंप में रविवार देर रात एक जवान ने कथित पुरानी रंजिश के चलते अपने ही साथी जवान की सर्विस राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी।
खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले से एक बेहद गंभीर और सनसनीखेज घटना सामने आई है जिसने सुरक्षा बलों के भीतर अनुशासन, आपसी संबंधों और मानसिक तनाव को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जिले के अंतिम छोर पर बसे घाघरा गांव स्थित छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (CAF) के बटालियन कैंप में तैनात एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई। यह घटना रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, रविवार रात भोजन के बाद CAF कैंप में सभी जवान अपने-अपने बैरक में सो रहे थे। इसी दौरान देर रात कथित तौर पर पुरानी आपसी रंजिश के चलते एक जवान ने सो रहे अपने ही साथी पर सर्विस राइफल से अचानक फायरिंग कर दी। गोली पहले हाथ को चीरती हुई गाल में जा फंसी। इसकी वजह से जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनते ही पूरे कैंप में अफरा-तफरी मच गई और अन्य जवान मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें:MP से बाघिन को लेकर राजस्थान पहुंचा एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर, देश का पहला इंटर स्टेट टाइगर ट्रांसलोकेशन
घायल जवान को आनन-फानन में सोमवार तड़के जिला मुख्यालय स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया। हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में सुरक्षित रखा गया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और उनके खैरागढ़ पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
मृतक जवान की पहचान सोनवीर जाट के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश का निवासी बताया जा रहा है। वहीं, फायरिंग करने वाले आरोपी जवान का नाम अरविंद गौतम बताया जा रहा है जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और घटना में प्रयुक्त सर्विस राइफल को जब्त कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें:सतना में नगर निगम की लापरवाही, बस हटवाने की बजाए अधूरी छोड़ दी सड़क
घटना के बाद CAF बटालियन कैंप और उसके आसपास के इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने अतिरिक्त सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस और विभागीय स्तर पर समानांतर जांच की जा रही है।
हालांकि, शुरुआती जानकारी में फायरिंग के पीछे पुरानी आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है। लेकिन पुलिस का कहना है कि घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा आरोपी जवान से पूछताछ, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और आधिकारिक जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि घटना किन परिस्थितियों में और किन कारणों से हुई।
यह भी पढ़ें:मैहर में दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, 20 से अधिक लोग घायल
गौरतलब है कि इससे चार दिन पहले छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान ने ड्यूटी के दौरान सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। वह जवान भी उत्तर प्रदेश का निवासी था। लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं ने सुरक्षा बलों में मानसिक दबाव, आपसी तनाव और आंतरिक अनुशासन को लेकर गंभीर चिंताएं बढ़ा दी हैं।




