ट्रेन का सफर होगा महंगा, रेलवे ने किराया बढ़ाने का किया ऐलान, 26 दिसंबर से लागू होंगी नई दरें
215 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करने वाले यात्रियों को अब हर किलोमीटर के लिए 1 से 2 पैसे अतिरिक्त चुकाने होंगे।
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने नए साल से पहले यात्रियों के झटका दिया है। अब 26 दिसंबर से लोगों को अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी होगी। रेलवे ने किराया बढ़ाने का ऐलान किया है। इस कदम से रेलवे को करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी जो वो अपने नेटवर्क को बढ़ाने में इस्तेमाल करेगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 215 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करने वाले यात्रियों को अब हर किलोमीटर के लिए 1 से 2 पैसे अतिरिक्त चुकाने होंगे। 215 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा करने वालों और मंथली सीजन टिकट होल्डर्स के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
215 किमी तक साधारण (ऑर्डिनरी) क्लास में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। जबकि 215 किमी से ज्यादा सफर पर साधारण क्लास में 1 पैसा प्रति किमी बढ़ेगा। वहीं, मेल/एक्सप्रेस की नॉन-एसी ट्रेनों में 2 पैसे प्रति किमी बढ़ोतरी। एसी क्लास में भी 2 पैसे प्रति किमी बढ़ेगा।
उदाहरण के तौर पर अगर कोई 500 किमी नॉन-एसी में सफर करे, तो उसे सिर्फ 10 रुपए एक्स्ट्रा देने होंगे। भोपाल से दिल्ली से की दूरी 800 किलोमीटर है तो एसी सफर में 16 रुपए एक्सट्रा लगेंगे। रेलवे का अनुमान है कि इस बदलाव से उसे सालाना 600 करोड़ रुपए की अतिरिक्त कमाई होगी।




