अयोध्या में रामपथ-भक्तिपथ से 50 लाख की लाइटें चोरी, 24 घंटे रहती है पुलिस की निगरानी

रामपथ और भक्तिपथ से 50 लाख की लाइटें चोरी हो गईं। 3800 बैम्बू लाइट और 96 गोबो प्रोजेक्टर गायब मिले हैं। जबकि ये क्षेत्र सीसीटीवी कैमरों से लैस हैं।

Updated: Aug 14, 2024, 03:52 PM IST

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां रामपथ और भक्तिपथ से 50 लाख की लाइटें चोरी हो गईं। ये दोनों पथ राम मंदिर से जुड़े हैं। 3800 बैम्बू लाइट और 96 गोबो प्रोजेक्टर गायब मिले हैं। रामपथ और भक्तिपथ CCTV कैमरों से लैस है। 24 घंटे पुलिसकर्मियों की तैनाती रहती है।

लाइटों को लगाने वाली संस्था यश इंटरप्राइजेज के कर्मचारी शेखर शर्मा ने मंगलवार को रामजन्मभूमि थाने में FIR दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि रामपथ के पेड़ों पर 6400 बैम्बू लाइट, भक्तिपथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें लगाई गईं थीं। 19 अप्रैल तक सभी लाइटें थीं। 19 मई को जब निरीक्षण किया गया तो पता चला कि कुछ लाइटें कम हैं। 

शर्मा के मुताबिक अब तक कुल 3800 बैम्बू लाइट और 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइट चोरी हो चुकी हैं। हैरानी की बात ये है कि इस क्षेत्र में 24 घंटे पुलिस की तैनाती रहती है। साथ ही जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। बावजूद यह चोरी होना कई सवाल खड़े करता है। थाना रामजन्मभूमि के SO देवेंद्र पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पथों पर लगे CCTV को देखा जा रहा है।

बताया जा रहा है कि दोनों पथों पर ट्रैफिक, सिविल और PAC के करीब 1000 जवान 50-50 मीटर की दूरी पर तैनात रहते हैं। अयोध्या धाम के 10 वार्डों में 71 करोड़ 86 लाख रुपए फैन्सी लाइट लगाई गईं थीं। लाइटों की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय पार्षदों ने सवाल उठाए थे। बहरहाल, चोरी के मामले पर कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच लाइट चोरी होना संभव नहीं है। हो सकता है कि बंदरों ने कुछ लाइटों को क्षतिग्रस्त कर दिया।