Sushant Singh Case: मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने कहा, सही साबित हुई हमारी जांच, AIIMS की रिपोर्ट ने खारिज की मर्डर की थ्योरी

Mumbai Police: पुलिस कमिश्नर ने कहा, मुंबई पुलिस की जांच पर उठाए जा रहे सवाल निकले गलत, हमारी छवि बिगाड़ने की हो रही थी कोशिश

Updated: Oct 06, 2020, 06:54 AM IST

Photo Courtesy : OPIndia
Photo Courtesy : OPIndia

नई दिल्ली/मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मर्डर की थ्योरी खारिज होने के बाद मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने परमबीर सिंह तमाम आलोचनाओं का जवाब दिया है। परमबीर सिंह ने कहा है कि सुशांत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठाए गए, लेकिन अब तो AIIMS की रिपोर्ट ने भी साबित कर दिया है कि हमारी जांच बिलकुल सही थी। हम आपको बता दें कि AIIMS के मेडिकल बोर्ड की फाइनल फॉरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा हो चुका है कि सुशांत सिंह राजपूत मौत की वजह मर्डर नहीं हो सकती। रिपोर्ट में सुशांत की मौत को खुदकुशी ही बताया गया है।

मुंबई पुलिस को बदनाम करने की कोशिश

मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हमारी जांच में यही बात सामने आई थी कि ही यह आत्महत्या का मामला है। लेकिन हमारी जांच प्रक्रिया पर बेवजह सवाल उठाए गए। परमबीर सिंह ने कहा कि कूपर अस्पताल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी यही पता चलता है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके पार्थिव शरीर को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल ही ले जाया गया था। 

मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सुशांत केस में मुंबई पुलिस की छवि को जानबूझकर खराब करने की कोशिश की जा रही है। परमबीर सिंह ने कहा है कि सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस की छवि बिगाड़ने के लिए बहुत सारे फर्जी अकाउंट भी बनाए गए हैैं। जिनके ज़रिए मुंबई पुलिस को गालियां दी जा रही हैं। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मुंबई पुलिस इसकी जांच कर रही है और जो भी लोग ऐसी हरकतों के पीछे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  

फॉरेंसिक टीम के प्रमुख का शिवसेना से नाता नहीं: राउत 

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि एम्स की रिपोर्ट से साफ हो गया है कि पूरे मामले में महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बदनाम करने की साज़िश रची गई थी। लेकिन अब अगर सीबीआई की जांच पर भी भरोसा नहीं है, तो यह हैरानी की बात है। राउत ने तंज कसते हुए कहा कि यह रिपोर्ट एम्स के फॉरेंसिक मेडिकल बोर्ड के प्रमुख डॉक्टर सुधीर गुप्ता की है और उनका शिवसेना से कोई संबंध नहीं है।