आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़, 10 श्रद्धालुओं की मौत और कई घायल
शनिवार को एकादशी के दौरान भगदड़ मचने से 9 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। शुरुआती जानकारी के अनुसार, भारी भीड़ के कारण रेलिंग गिर गई।
श्रीकाकुलम। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम स्थित कासीबुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार को भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि एकादशी के दौरान मंदिर में भारी भीड़ की वजह से भगदड़ मची। इस हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, भारी भीड़ के कारण रेलिंग गिर गई। इसके बाद भगदड़ मच गई। मौके से घायल श्रद्धालुओं को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों को आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ और मौतों पर दुख जताया है। सीएम ने एक एक्स पोस्ट में लिखा कि श्रीकाकुलम जिले के वेंकटेश्वर मंदिर में ये हृदयविदारक घटना हुई है। उन्होंने पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। सीएम ने कहा कि प्रशासन को सभी पीड़ितों और घायलों को तुरंत मदद करने का आदेश दिया गया है।
श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर एक निजी मंदिर है, सरकारी विभाग के अधीन नहीं है। मंदिर की ओर से इतनी बड़ी भीड़ जुटने की अनुमति नहीं ली गई थी। सरकार को इस बारे में सूचित नहीं किया गया था। ये बात भी सामने आई है कि जहां तीर्थयात्री एकत्रित हुए थे, वहां निर्माण कार्य चल रहा था। भगदड़ की एक वजह यह भी हो सकती है। आरटीजीएस मंत्री के रूप में मंत्री लोकेश दुर्घटना की जांच करवा रहे हैं।




