राजगढ़: जीरापुर में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, शोक में डूबा परिवार

राजगढ़ जिले की जीरापुर तहसील में आकाशीय बिजली गिरने से एक 30 वर्षीय युवक बीरम सोंधिया की मौत हो गई। अचानक हुई इस दुर्घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

Publish: Apr 03, 2025, 03:05 PM IST

राजगढ़| राजगढ़ जिले की जीरापुर तहसील में आकाशीय बिजली गिरने से एक 30 वर्षीय युवक बीरम सोंधिया की मौत हो गई। मृतक ग्राम मैनाखेड़ी का रहने वाला था। बुधवार शाम अचानक मौसम ने करवट ली और तेज़ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान बीरम अपने खेत में रखी फसल को बचाने के लिए घर से बाहर निकला। लेकिन देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने उसे फोन किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद मिला, जिससे उनकी बेचैनी और बढ़ गई।

बीरम की तलाश में परिजन खेत की ओर गए, जहां नाले के पास वह बेसुध पड़ा मिला। उसे तुरंत जीरापुर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि उसकी मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है। 

यह भी पढ़ें: गुना में मां-बेटे की संदिग्ध मौत, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए हत्या के आरोप

गुरुवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। अचानक हुई इस दुर्घटना से परिवार में कोहराम मच गया। बीरम के परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं।