छतरपुर: सीएम राइस स्कूल के शौचालय में लगाए गए CCTV कैमरे, वीडियो वायरल होने पर प्राचार्य निलंबित
छतरपुर के सीएम राइज स्कूल में शौचालय में लगे CCTV कैमरे का मामला सामने आने के बाद प्राचार्य राजेंद्र ताम्रकार को निलंबित कर दिया गया है। वायरल वीडियो के बाद प्रशासन ने जांच करवाई, जिसमें कैमरे पाए गए।

छतरपुर| मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित सीएम राइज स्कूल सांदीपनि विद्यालय में छात्रों की निजता का गंभीर उल्लंघन सामने आया है। विद्यालय प्रबंधन ने बालक शौचालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाए थे, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सामने आई। मामले के तूल पकड़ने के बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाई और जिला कलेक्टर पार्थ जायसवाल ने तत्काल जांच के आदेश दिए।
जांच के लिए तहसीलदार भरत पांडे के नेतृत्व में एक टीम विद्यालय पहुंची, जहां ग्राउंड फ्लोर और प्रथम तल के शौचालयों में कैमरे लगे मिले। हालांकि ग्राउंड फ्लोर पर लगे कैमरे की वायरिंग टूटी हुई पाई गई, जबकि प्रथम तल पर वायरिंग मौजूद थी। एलसीडी स्क्रीन पर 16 कैमरों की फीड चल रही थी, हालांकि शौचालय के कैमरों की फीड उसमें नहीं दिखाई दी।
यह भी पढ़ें: ग्वालियर में जलभराव और सीवर ओवरफ्लो पर फूटा लोगों का गुस्सा, नगर निगम कार्यालय में किया प्रदर्शन
प्राचार्य राजेंद्र कुमार ताम्रकार ने कैमरे लगाने के पीछे यह दलील दी कि यह केवल बच्चों में अनुशासन बनाए रखने और शौचालय में तोड़फोड़ रोकने के लिए डमी कैमरे थे और रिकॉर्डिंग की कोई व्यवस्था नहीं थी। लेकिन बच्चों के परिजनों ने इसका कड़ा विरोध किया और बताया कि बच्चे डर के चलते स्कूल के बाहर शौच के लिए जा रहे हैं।
कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. प्रजापति ने प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया। शौचालय जैसे निजी स्थान में कैमरा लगाना नियमों के विपरीत माना गया है। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि यदि जवाब संतोषजनक न हुआ, तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। मामले के उजागर होने के बाद कैमरों की वायरिंग आनन-फानन में काट दी गई। फिलहाल जांच जारी है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है।