ग्वालियर में जलभराव और सीवर ओवरफ्लो पर फूटा लोगों का गुस्सा, नगर निगम कार्यालय में किया प्रदर्शन
शहर में पिछले लंबे समय से जारी बारिश से कई रहवासी इलाकों में पानी भर गया। और सीवर का गंदा पानी बाहर आने लगा। जिसने स्थानीय लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी और आसपास इलाकों के लोग नगर-निगम पहुंचे। यहां निगम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया गया।

ग्वालियर। शहर में पिछले लंबे समय से जारी बारिश से कई रहवासी इलाकों में पानी भर गया। और सीवर का गंदा पानी बाहर आने लगा। जिसने स्थानीय लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी और आसपास इलाकों के लोग नगर-निगम पहुंचे। यहां निगम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम अफसर पर लापरवाही का आरोप लगया और 15 दिनों के भीतर समस्या सुलझाने की बात रखीं। साथ ही चेतावनी कि यदि 15 दिनों के अंदर हल नहीं निकला तो आंदोलन करेंगे।
मंगलवार को आप पार्टी के कई कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने नगर-निगम महापौर और निगम कमिश्नर को प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार ठहराया। लोग जमकर नारे लगाते दिखाई दिए। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अमिताभ पांडे ने बताया कि बारिश से कई क्षेत्रों में सीवेज ओवरफ्लो हो गया। घरों में रहवासी गंदे पानी के कारण खाना नहीं बना पा रहे हैं। और न ही उनके बच्चे को स्कूल भोज पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बिजली गुल होने से प्रभावित NEET-UG अभ्यर्थियों की नहीं होगी दोबारा परीक्षा, इंदौर हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
वहीं प्रदर्शन में शामिल बहोड़ापुर की अपना नगर कॉलोनी निवासी सपना जाट ने कहा कि घरों में लगातार प्रदूषित पानी आ रहा है। बच्चों को स्कूल की छुट्टी करानी पड़ रही है। घर में बीमारी फैली हुई है। उन्होंने इस सिलसिले में स्थानीय पार्षद और नगर-निगम को कई बार अवगत कराया। लेकिन, अब तक सुनवाई नहीं हुई। जिससे लोगों में अब नगर-निगम के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है।