इंदौर के पार्षद जीतू यादव को BJP ने किया निष्कासित, समर्थकों ने पार्टी के ही पार्षद के साथ की थी मारपीट

बीते शुक्रवार को बदमाशों ने पार्षद कालरा के घर पर हमला किया था। कालरा ने जीतू यादव पर हमला कराने के आरोप लगाए थे। इसके बाद पार्टी ने जीतू को सस्पेंड कर दिया।

Updated: Jan 11, 2025, 04:38 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में भाजपा पार्षद के घर में घुसकर हमले के 8 दिन बाद पार्टी ने एमआईसी मेंबर जीतू यादव को बाहर निकाल दिया। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस पूरे विवाद को अशोभनीय बताते हुए एक्शन लिया है। दरअसल, बीते शुक्रवार को बदमाशों ने पार्षद कालरा के घर पर हमला किया था। कालरा ने जीतू यादव पर हमला कराने के आरोप लगाए थे।

जीतू यादव और कमलेश कालरा के बीच विवाद की शुरुआत एक ऑडियो वायरल होने के बाद हुई थी। इस ऑडियो में कमलेश कालरा यादव नामक निगमकर्मी से चर्चा कर रहे हैं। चर्चा में जीतू यादव का जिक्र भी हुआ। इसके बाद एक ऑडियो और सामने आया जिसमें जीतू यादव कालरा को उनका नाम लेने पर गुस्सा होते हैं। 

इसके बाद पार्षद कालरा के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला किया। वो उनके परिजनों के साथ मारपीट करते हैं और नाबालिग बेटे के कपड़े उताकर उसका वीडियो बना लेते हैं। नाबालिग ने बताया कि आरोपियों ने गालियां देकर उसके साथ मारपीट की। उसका टॉवेल खींचा, अंडरवियर खींचकर निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया। प्राइवेट पार्ट को पकड़कर खींचा और कहा कि हम तुझे निपटाएंगे। सभी साथियों से कहा कि इससे अप्राकृतिक कृत्य करो। 

कालरा का आरोप है कि ये सभी जीतू यादव के समर्थक हैं और उन्होंने ही हमला करने के लिए भेजा था। घटना की शिकायत पार्षद कालरा ने पीएमओ और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। इधर, मामले में मानवाधिकार आयोग ने इंदौर पुलिस कमिश्नर से 3 हफ्ते में जांच रिपोर्ट मांगी है।

पार्षद कमलेश कालरा और एमआईसी मेंबर जीतू यादव के बीच हुए विवाद के बाद एमपी बीजेपी भी एक्शन मोड में आ गई है। पार्टी ने पहले दोनों को नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा था। वहीं, आज प्रदेश बीजेपी ने एमआईसी मेंबर व वार्ड 24 के पार्षद जीतू यादव को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। हालांकि, इससे पहले ही पार्षद जीतू यादव ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता और एमआईसी पद से इस्तीफा दे दिया था।