ग्वालियर में फर्जी दरोगा और पुलिस कर रहे थे वाहनों की चेकिंग, वसूली करते दो आरोपी गिरफ्तार
शहर में फर्जी वाहनों की चेकिंग और अवैध वसूली की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को दबोच लिया, जबकि उनका तीसरा साथी फरार होने में कामयाब हो गया।

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने मंगलवार को दो बाइक सवार युवकों को फर्जी पुलिस और दरोगा बनकर वाहनों से अवैध वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने एक मिनी ट्रक और लोडिंग वाहन को रोका था और खुद को दरोगा बताकर पूछताछ की और गाड़ी के कागजात देखने के बाद वाहन में तोड़-फोड़ की।
शहर में फर्जी वाहनों की चेकिंग और अवैध वसूली की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया, जबकि उनका तीसरा साथी फरार होने में कामयाब हो गया। पकड़े दोनों आरोपी मुरैना जिले के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह भी पढे़ं: ग्वालियर: बेटे की सगाई में हार्ट अटैक से पिता की मौत, मातम में बदली खुशियां
जानकारी के मुताबिक भिंड निवासी आकाश भदोरिया का लोडिंग वाहन मंगलवार देर रात महाराज बाड़े की तरफ जा रहा था। गाड़ी गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के रेसकोर्स रोड पर पहुंचा ही था, तभी वहां बाइक सवार 3 युवकों ने गाड़ी के सामने बुलेट अड़ाकर रोक लिया। आरोपियों ने खुद को पुलिस-दरोगा बताकर गाड़ी के कागजात मांगे।
आरोपियों ने धमकाते हुए कहा कि इतनी रात को शहर में कैसे घुस रहा है? इस दौरान वो लोग उसे थाने ले जाने की धमकी देने लगे। जब ड्राइवर थाने जाने को तैयार हो गया तो तीनों युवकों ने गालीगलौज कर उससे मारपीट की।।चालक ने मामले की शिकायत डायल 100 से की।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस वैन में चालक को बैठाकर फर्जी पुलिस और दरोगा की तलाश में निकल पड़ी। बुलेट सवार आरोपी एलएनआईपीई के सामने किसी अन्य मिनी ट्रक को रोके खड़े मिले और उसके साथ भी अभद्रता कर रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी की तो एक आरोपी सौरभ गौड़ फरार हो गया। जबकि दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया और थाने ले आई।
दोनों आरोपी मुरैना जिले के कैलारस के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने पकड़ा तो आरोपियों ने कहा कि वो नाबालिग हैं।