MP: सारंगपुर में कालीसिंध नदी में गिरी कार, BJP नेता का बेटा लापता

सारंगपुर जनपद सदस्य और ट्रांसपोर्टर का बेटा कार समेत कालीसिंध नदी में गिर गया। गोताखोराें और क्रेन की मदद से गाड़ी को तो निकाल लिया गया है, लेकिन युवक की तलाश की जा रही है।

Updated: Sep 05, 2025, 03:09 PM IST

राजगढ़। मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। राज्यभर में नदी नाले उफान पर हैं। इसी बीच राजगढ़ जिले के सारंगपुर में शुक्रवार सुबह एक कार कालीसिंध नदी के पुल से नीचे गिर गई। इसमें सारंगपुर जनपद पंचायत सदस्य और बीजेपी नेता महेश सोनी का बेटा विशाल सोनी (26) सवार था। रेस्क्यू टीमें उसे तलाश रही हैं।

हादसा शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे सारंगपुर में आगरा-मुंबई बायपास और आगर-उज्जैन मार्ग को जोड़ने वाले कालीसिंध नदी के पुल पर हुआ। परिजनों के मुताबिक महेश सोनी का 26 वर्षीय बेटा विशाल सोनी सुबह 6 बजे घर से इंदौर जाने का कहकर निकला था। इसी दौरान हादसा हो गया। 

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आकांशा हाड़ा और एएसआई आनंदीलाल भिलाला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से कार को किनारे तक लाया गया। फिर क्रेन की सहायता से कार को नदी से बाहर निकाला गया। आधे घंटे में कार को बाहर निकाल लिया। कार में मिले दस्तावेजों के आधार पर थाना प्रभारी ने फोन कर महेश सोनी संडावता को सूचना दी।

टीआई आकांशा हाड़ा ने बताया की पुलिस टीम नदी में युवक को तलाश कर रही है। गोताखोराें और क्रेन की मदद से गाड़ी को तो निकाल लिया गया है, लेकिन युवक की तलाश की जा रही है।