शोक के पल में महाराष्ट्र की जनता के साथ हूं, अजीत पवार के निधन पर राहुल गांधी ने जताया दुख

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार जी और उनके सहयात्रियों की आज हवाई जहाज दुर्घटना में निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है: राहुल गांधी

Updated: Jan 28, 2026, 12:11 PM IST

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का निधन हो गया। 66 वर्षीय पवार का प्लेन बुधवार सुबह 8.45 बारामती में क्रैश हो गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ। प्लेन में अजित पवार के साथ मौजूद उनके पर्सनल असिस्टेंट, सुरक्षाकर्मी और प्लेन स्टाफ समेत 5 लोगों की जान गई है। पवार के निधन से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उनके निधन पर दुख जताया है। राहुल गांधी ने एक एक्स पोस्ट में लिखा, 'महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी और उनके सहयात्रियों की आज हवाई जहाज दुर्घटना में निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है।इस शोक के पल में महाराष्ट्र की जनता के साथ हूं। समस्त पवार परिवार और प्रियजनों को इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।' 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लिखा कि महाराष्ट्र में हुई भयानक विमान दुर्घटना में उपमुख्यमंत्री श्री अजीत पवार जी एवं अन्य लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। आदरणीय शरद पवार जी, सुप्रिया सुले जी और उनके समस्त परिवार एवं आदरणीय अजीत पवार जी के समर्थकों के प्रति गहरी संवेदनाएं।

शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इसे 'महाराष्ट्र की राजनीति का काला दिन' बताया है। उन्होंने कहा कि अजित पवार के बिना महाराष्ट्र की राजनीति कुछ नहीं है। संजय राउत ने अजित पवार को याद करते हुए कहा, 'हम दादा के सही-सलामत बाहर आने के लिए दुआ कर रहे थे। उनकी पर्सनालिटी खुले दिल की थी, हर कार्यकर्ता उन्हें चाहते थे। आज महाराष्ट्र पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।' 

उन्होंने आगे कहा, 'अजित पवार की प्रशासन पर अच्छी पकड़ थी। उन्हें बारामती से प्यार था। उद्धव ठाकरे सरकार की कैबिनेट में भी वे डिप्टी सीएम थे। उन्होंने ही कैबिनेट को पूरी तरह से तैयार किया था। वे राज्य के बैकर थे और एजुकेशन सेक्टर में काम करते थे।' संजय राउत ने आगे कहा कि अजित पवार ने शरद पवार के बिना राजनीति शुरू की थी, लेकिन मैंने कभी सोचा नहीं था कि यह ऐसे खत्म होगी।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने लिखा कि विमान दुर्घटना में अजीत दादा के दुखद निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूँ। सुनेत्रा जी और परिवार के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना। ईश्वर उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दे। ॐ शांति।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान ने जमीन छूते ही तेज़ी से झटका खाया और कुछ ही सेकंड में आग की लपटों में घिर गया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में मलबा जलता दिखाई दे रहा है, जबकि पुलिस और बचाव दल आग पर काबू पाने की कोशिश करते दिखे। इस हादसे में अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। उप मुख्यमंत्री अजित पवार बारामती के दौरे पर थे, जहां जिला परिषद के चुनाव को लेकर उनकी चार अहम चुनावी सभाएं होनी थीं। बताया जा रहा है कि उनका विमान बारामती एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था, उसी वक्त प्लेन एक्सीडेंट हो गया। अजित पवार के परिजन, उनकी चचेरी बहन सुप्रिया सुले बारामती के लिए रवाना हो गई हैं।

अजित पवार की प्लेन क्रैश में मौत के मामले की जांच एएआईबी करेगी। एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की टीम जल्द ही घटनास्थल का दौरा करेगी। AAIB की टीम घटना के कारणों की तलाश करेगी। AAIB पड़ताल करेगी कि क्या क्या तकनीकी खराबी की वजह से हुई है घटना या इंजन में दिक्कत थी। AAIB की टीम सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार डीजीसीए की टीम भी घटनास्थल का दौरा करेगी।