Delhi Election 2025: दिल्ली की 70 सीटों पर वोटिंग, राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों ने डाला वोट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई है जो शाम 6 बजे तक होगी। दिल्ली के 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

Updated: Feb 05, 2025, 10:58 AM IST

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए बुधवार को सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। राजधानी के 1.56 करोड़ लोग शाम 6 बजे तक वोट कर सकेंगे। इसके लिए करीब 13 हजार पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सुबह निर्माण भवन स्थित मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली की जनता से बड़ी संख्या में मतदान की अपील की है। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, 'दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग की प्रक्रिया शुरु हो गई है। मेरी दिल्ली की सम्मानित जनता से अपील है कि अपना क़ीमती वोट ज़रूर डालें।आपका एक वोट दिल्ली में बदलाव का प्रतीक साबित होगा। अगर दिल्ली को पहले जैसे विकास के पथ पर अग्रसर करना है तो उन लोगों को चुने जिन्होंने दिल्ली के लिए सच में काम किया है। आपसे झूठे वादे कर आपको ठगा नहीं है।' 

यह भी पढ़ें: 300 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं को 2500 तो युवाओं को मिलेंगे 8500 रुपये, दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस का मैनिफेस्टो जारी

खड़गे ने आगे लिखा, 'जिन लोगों ने टूटी सड़कें, गंदा पानी, जगह-जगह गंदगी और प्रदूषित हवा के लिए रत्ती भर भी कदम नहीं उठाया और केवल बहानेबाज़ी की, आपको EVM पर बटन दबाने से पहले सोचना होगा कि वो आपकी कितनी चिंता करते हैं। जो लोग केवल नूरा कुश्ती कर सत्ता पर क़ाबिज़ रहना चाहते है वो आपके वोट के सही हकदार नहीं हैं। दिल्ली का भाईचारा, सौहार्द, उसकी समृद्धि, खुशहाली, और संपूर्ण समावेशी विकास सर्वोपरि है। आपको उसे चुनना चाहिए जिसने दिल्ली को तरक्की की राह पर पहुँचाया था। मैं अपने युवाओं से, ख़ासकर पहली बार वोटिंग करने वाले नागरिकों से अनुरोध करता हूँ कि लोकतंत्र के इस उत्सव में आपका स्वागत है और मतदान में भाग ज़रूर लें।'

जंगपुरा से AAP उम्मीदवार और दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोट डाला। सिसोदिया की पत्नी सीमा ने भी वोट डाला। नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल AAP उम्मीदवार है। 

वोटिंग के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा, 'आज मैं अपने परिवार के साथ दिल्ली के लोगों के बेहतर जीवन के लिए वोट देने आया हूं। मैं दिल्ली के लोगों से अपील करूंगा कि वे अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए, अपने परिवारों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए, दिल्ली में बिजली और पानी के लिए वोट करें। ऐसी सरकार चुनें जो सबके लिए काम करे, ऐसी सरकार नहीं जो इधर-उधर की बातें और गुंडागर्दी करे।' 

बता दें कि इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिलती है तो सत्ता में लगातार तीसरी बार वापसी करेगी। वहीं अगर बात बीजेपी और कांग्रेस की करें तो वो भी इस चुनाव को जीतकर सत्ता में वापसी की कोशिश जरूर करेगी। दिल्ली में बीजेपी 25 साल से ज्यादा समय से सत्ता से बाहर है जबकि कांग्रेस 2013 के बाद से ही सत्ता से बाहर है। दिल्ली के चुनाव में इस बार 699 उम्मीदवार मैदान में हैं।