Assembly elections 2021 live: हिंसा के बीच बंगाल में बंपर वोटिंग, कुल 77.68 फीसदी लोगों ने किया मतदान

विधानसभा चुनाव 2021 का महासंग्राम आज, सभी पांच राज्यों में एकसाथ वोटिंग, तमिलनाडु की 234, केरल की 140 तो पुदुचेरी की सभी 30 सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान हो रहे हैं, उधर मणिपुर के तीसरे और आखिरी चरण में 40 तो बंगाल के 31 सीटों पर वोटिंग जारी है

Updated: Apr 06, 2021 01:52 PM IST

पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुदुचेरी में सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान। तमिलनाडु की सभी 234 सीटों पर वोटिंग आज, कुल 3 हजार 998 उम्मीदवार ठोक रहे हैं ताल। केंद्र शासित पुदुचेरी की सभी 30 विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग आज, 324 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। #TamilNaduElections2021 #PuducherryElections2021

असम में सबसे ज्यादा 82.29 फीसदी मतदान

पांच राज्यों में आज हुए मतदान के दौरान असम में सबसे ज्यादा वोटिंग परसेंटेज दर्ज किया गया है। असम में रिकॉर्ड 82.29 फीसदी वोट पड़े हैं। दूसरे स्थान पर पुदुचेरी है जहां कुल 78.13 फीसदी लोगों में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उधर बंगाल में हिंसा के बावजूद बंपर वोटिंग देखने को मिली है। राज्य में आज तीसरे चरण के चुनाव में 77.68 फीसदी वोट पड़े हैं। वहीं, केरल में 70.04 फीसदी लोगों ने मतदान किया है। इस दौरान सबसे सुस्त वोटिंग तमिलनाडु में रही। राज्य में सबसे कम 65.11 फीसदी लोगों ने ही मतदान किया।

पांच राज्यों में सबसे तेज वोटिंग असम में

बंगाल में वोटिंग की स्पीड ने रफ्तार पकड़ लिया है। शाम चार बजे तक राज्य में 53.89 फीसदी मतदाता वोटिंग कर चुके हैं। हालांकि, वोटिंग में पहले नंबर पर असम है जहां अबतक 68.31 फीसदी मतदान हुई है। तीसरे  नंबर पर पुदुचेरी है जहां अबतक 66.58 फीसदी मतदान हुए हैं। वहीं केरल और तमिलनाडु में क्रमशः 58.77 फीसदी और 54.10 फीसदी मतदान हुए हैं।

BJP के गुंडो ने टीएमसी उम्मीदवार पर किया हमला- डेरेक ओ ब्रॉयन

बंगाल में वोटिंग के बीच टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रॉयन ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है। टीएमसी नेता ने कहा है कि अरंडी के बूथ नंबर 263 महालपारा पर बीजेपी के गुंडों ने हमारी उम्मीदवार सुजाता मंडल पर हमला किया है। इस हमले में मंडल के पीएसओ के सर में गंभीर चोटें आईं हैं। उन्होंने दावा किया है कि इस दौरान वहां मौजूद CRPF के जवान मूकदर्शक बने रहे।

पांच राज्यों में सबसे तेज वोटिंग बंगाल में

दोपहर होते ही बंगाल में वोटिंग की स्पीड ने रफ्तार पकड़ लिया है। दोपहर दो बजे तक राज्य में 53.89 फीसदी मतदाता वोटिंग कर चुके हैं। बंगाल के बाद दुसरे नंबर पर पुदुचेरी है जहां अबतक 53.35 फीसदी मतदान हुए हैं। तीसरे नंबर पर 53.23 फीसदी मतदान के साथ असम है। वहीं केरल और तमिलनाडु में क्रमशः 47.41 फीसदी और 40.94 फीसदी मतदान हुए हैं।

दोपहर 11 बजे तक बंगाल में 34.71 फीसदी मतदान

पश्चिम बंगाल में दोपहर 11 बजे तक 34.71 फीसदी मतदान हुआ है। असम में मतदान का आंकड़ा 33.18 फीसदी, केरल में 31.52 फीसदी, पुदुचेरी में 35.71 फीसदी वहीं तमिलनाडु में 22.82 फीसदी रहा।

टीएमसी नेता के घर EVM, सेक्टर ऑफिसर निलंबित

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में टीएमसी नेता के घर ईवीएम मिलने की खबर है। बीजेपी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है। आयोग ने मामले पर संज्ञान लेते हुए सेक्टर ऑफिसर को निलंबित कर दिया है।

पुदुचेरी कांग्रेस अध्यक्ष ने दिया वोट

पुदुचेरी कांग्रेस के अध्यक्ष रंगास्वामी आज सुबह थिसलापेट स्थित गवर्नमेंट बॉयज मिडिल स्कूल पहुंचे और अपना वोट डाला। 

डीएमके चीफ, पत्नी और बेटे के साथ वोट देने पहुंचे

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच डीएमके के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके स्टॉलिन अपनी पत्नी और बेटे के साथ मतदान करने चेन्नई के एसआईटी कॉलेज पहुंचे।

प्रियंका गांधी का असम के लोगों से भारी संख्या में वोट देने की अपील

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने असम के लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है। प्रियंका ने ट्वीट किया, 'आज असम में अंतिम चरण का चुनाव है। मेरी सभी मतदाता बहनों-भाइयों से अपील है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए भारी संख्या में मतदान करें। मुझे पूरा विश्वास है असम की जनता आज प्रगति व उन्नति की गारंटी का रास्ता चुनेगी।'

भारत को आप पर भरोसा है- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों से मतदान करने की अपील की है। राहुल ने कहा कि आज आप वोट करें। भारत को आप पर भरोसा है।

केरल: मेट्रो मैन ई श्रीधरन ने दिया वोट

मेट्रो मैन के नाम से मशहूर बीजेपी नेता ई श्रीधरन ने पोन्नानी में मतदान किया है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी इस बार केरल में अभूतपूर्व प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा, 'मेरे आने से बीजेपी की छवि में काफी अंतर आया है। मैं भारी बहुमत से पलक्कड़ विधानसभा चुनाव जीतूंगा। 

तमिलनाडु की सभी 234 सीटों पर वोटिंग

तमिलनाडु की सभी 234 सीटों पर वोटिंग आज, कुल 3 हजार 998 उम्मीदवार ठोक रहे हैं ताल। #TamilNaduElections2021

पुदुचेरी की सभी 30 सीटों पर वोटिंग

केंद्र शासित पुदुचेरी की सभी 30 विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग आज, 324 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। #PuducherryElections2021

केरल विधानसभा की सभी 140 सीटों पर वोटिंग

केरल की सभी 140 विधानसभा में वोटिंग आज। 2.74 करोड़ मतदाता 957 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। #KeralaElections2021

असम में आखिरी चरण का मतदान

असम के तीसरे और अंतिम चरण में 40 सीटों के हो रहा है मतदान। कुल 337 उमीदवार थोक रहे हैं ताल। #AssamElections2021

बंगाल के 31 विधानसभा सीटों पर चुनाव

पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण का मतदान। 31 विधानसभा सीटों पर 205 उम्मीदवारों का होगा भाग्य का फैसला। राज्य में आठ चरणों मे हो रहा है चुनाव। #WestBengalElections2021

पीएम मोदी ने किया रिकॉर्ड मतदान की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी के मतदाताओं को बढ़चढ़कर वोटिंग में हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने खास तौर पर युवाओं से कहा है कि वे रिकॉर्ड स्तर पर मतदान करें।