नारायणपुर में BSF जवान ने की आत्महत्या, ड्यूटी के दौरान सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में BSF जवान सचिन कुमार ने ड्यूटी के दौरान सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना सोनपुर थाना क्षेत्र के होरादी कैंप की है।

Updated: Dec 18, 2025, 10:18 PM IST

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक गंभीर और दुखद घटना सामने आई है। यहां सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान ने ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना सोनपुर थाना क्षेत्र की है। जवान के आत्महत्या करने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक जवान की पहचान सचिन कुमार के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र का रहने वाला था। सचिन कुमार पिछले कुछ समय से नारायणपुर जिले के होरादी सुरक्षा कैंप में आरक्षक के पद पर तैनात था। शुरुआती जानकारी के अनुसार, जवान ने कैंप परिसर में ही ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली थी।

गोली चलने की आवाज सुनते ही कैंप में मौजूद अन्य जवान मौके पर पहुंचे और तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। इसके बाद सोनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की कानूनी कार्रवाई शुरू की। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद जवान के पार्थिव शरीर का पोस्टमॉर्टम कराया गया। 

पुलिस और संबंधित सुरक्षा एजेंसियां आत्महत्या के पीछे की वजहों की गहन जांच कर रही हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि जवान किसी मानसिक तनाव, पारिवारिक कारण या ड्यूटी से जुड़े दबाव में था या नहीं।

गौरतलब है कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी छत्तीसगढ़ में केंद्रीय बलों के जवानों द्वारा आत्महत्या के मामले सामने आ चुके हैं। करीब दो महीने पहले दंतेवाड़ा जिले में CRPF के एक जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक की पहचान जशवीर सिंह (46) के रूप में हुई थी। वह कानपुर के भवानीपुर का रहने वाला था और गीदम स्थित CRPF की 231वीं बटालियन के मुख्यालय में तैनात था।

इसी तरह, चार महीने पहले सुकमा जिले में बिहार के रहने वाले CRPF जवान शशि भूषण कुमार (31) ने भी ड्यूटी के दौरान आत्महत्या कर ली थी। छुट्टी से लौटने के बाद संतरी ड्यूटी के समय उन्होंने लाइट मशीन गन (LMG) से खुद को गोली मार ली थी।